/ साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र हेतु प्रेरकों के चिन्हांकन के लिए प्रेरक चयन परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के घड़ी चैक स्थित विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10 बजे से होगी। जिला लोक शिक्षा समिति के सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने बताया है कि अविभाजित जिले में प्रेरक के कुल 80 रिक्त पदों के विरूद्ध 395 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व कक्ष में प्रवेश करने कहा है। परीक्षा आयोजन के उपरान्त उसी दिन अस्थायी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया है कि दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम चयन सूची जिला लोक शिक्षा समिति सरगुजा द्वारा जारी कर चयनित प्रेरकों को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 22 से 24 जनवरी तक उद्यान विभाग के जिला प्रशिक्षण कक्ष में दिया जाएगा।