डीएलएच कप 2014 हाँकी टूर्नामेंट का आगाज.. बिलासपुर विश्वविद्याल के कुलसचिव डाँ अरुण सिंह रहे मुख्यअतिथि..

अम्बिकापुर

जिला हाँकी संघ द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय हाँकी टूर्नामेंट डीएलएच 2014 की आज शानदार शुरूआत बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाँ अरूण सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

dlf cup 3
DLF CUP HOCKEY TOURNAMENT

इस दौरान राजकमल मिश्रा, राजू दीक्षित, सर्वेष पाण्डेय, सुनील केरकेट्टा, राजेन्द्र मिंज, देवनाथ कूजुर, प्रदीप भूषण कूजुर, जीतन पैकरा, संजीव लकड़ा, आलोक शर्मा, बाबूलाल सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मंच संचालन व आभार प्रदर्शन जिला हाँकी संघ सचिव राजेश सिंह ने किया।

dlf cup 2
HOCKEY PLAYER”S

डाँ. अरूण सिंह  कुलसचिव, बिलासपुर विश्वविद्यालय

अभाव के बाद भी हाँकी के प्रति खिलाड़ियों का इतना झुकाव इस बात की ओर इशारा करता है कि तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारों कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, कुछ ऐसा ही प्रयास किया है सरगुजा हाँकी संघ ने उक्त बाते मुख्य अतिथि के आसंदी से बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाँ. अरूण सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि अभाव के बावजुद हाँकी संघ ने लगातार अपना कार्य जारी रखा और निरंतर खेल करवाते रहे, यही कारण है कि खेल के प्रति खिलाड़ियों और हाँकी संघ के झुकाव को देखते हुए सरकार ने हाँकी स्टेडियम का निर्माण सरगुजा में करा दिया। यदि स्टेडियम बन गया है तो वह दिन भी अब दूर नहीं जब एक्सटोटर्फ यहां के खिलाड़ियों के पास होगा। आप निरंतर अपना सौ प्रतिषत खेल प्रति दीजिए देखिए परिणाम बड़ा सकारात्मक मिलेगा। उन्होंने सरगुजा पुलिस और बुलबुल क्लब से अनुरोध कि इसे एक प्रतियोगिता की तरह ना लेकर खेल भावना से सभी मिलकर खेलिये। उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को अच्छा खेलने व विजय हासिल करने की शुभकामनाएं दी।

एम डी सिंह, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी(विशिष्ट अतिथि

के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी एम डी सिंह ने खिलाड़ियों को हाँकी के लिए कई गुर बताए और कैसे खेले तो अपने टीम को जीता सकते हैं, इसके लिये उन्हें टिप्स दिये।

मनीष सिंह भाजपा नेता  (विशिष्ट अतिथि)

आगामी टूर्नामेंट का पुरा खर्च वे देंगे और जब भी खिलाड़ियों खेल के लिये किसी भी चिज की आवष्यकता हो वे उनसे सम्पर्क करें, खिलाड़ियों का सहयोग कर मुझे गौरव महसुस होगा। पीजी काँलेज के क्रिड़ा प्रभारी प्रदीप एक्का, लुकास तिर्की सहित अन्य ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।