प्रधानमंत्री के विदाई सामारोह मे शामिल हुए चरण दास मंहत…

Prime Minister Manmohan Singh's farewell party
Prime Minister Manmohan Singh's farewell party

कोरबा

अधिकारों के लिए जाने जाएंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री के विदाई भोज में डॉ. महंत हुए शामिल

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की विदाई अवसर पर आयोजित समारोह व रात्रि भोज में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंसकरण उद्योग राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत भी शामिल हुये। उन्होंने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को गुलदस्ता भेंट किया तथा छत्तीसगढ़ राज्य एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों की ओर से उन्होने 10 वर्षों की उपलब्धियों भरे कार्यकाल तथा देश की जनता को दिये गए विभिन्न अधिकारों के प्रति धन्यवाद भी दिया। डॉ. महंत ने कहा है कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अधिकारों के लिए जाने जाएंगे। उन्होंने देशवासियों को भ्रष्टाचार से लडऩे के लिए सूचना का अधिकार, प्रत्येक हाथ को रोजगार के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी का अधिकार, सभी के पेट भरने की चिन्ता करते हुए खाद्य सुरक्षा का कानून बनाकर अधिकार दिया, गरीबों के बच्चों को अनिवार्य नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार जैसे अनेक जनउपयोगी निर्णय लिए। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एम्स, मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कांलेज, कोरबा में ईएसआईसी अस्पताल की सौगात डॉ. मनमोहन सिंह ने ही दी है। छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से डॉ. महंत ने इन सौगातों के लिए पुन: धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती गुरशरण कौर, सांसद व अभिनेता राज बब्बर, शकील अहमद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री व सांसदगण उपस्थित थे।