नवापारा गांव की स्कूल मे आयोजित हुआ शाला प्रवेश उत्सव…

अम्बिकापुर 

  • विद्यार्थियो को शाला तक पहुंचाना अभिभावको का दायित्व – विषुनराम

शाला प्रवेश उत्सव के क्रम मे अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम नावापारा खुर्द स्थित शासकीय हाईस्कूल में प्रवेष उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि षाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री विषुन राम तथा अध्यक्षता श्री गौरीषंकर जी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना से किया गया। अतिथियों का स्वागत कक्षा दसवी के छात्र-छात्राओं ने अपने स्वागत गीत से किया।

 

कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाष डालते हुवे संस्था के प्राचार्य श्री प्रबोध एक्का ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होने गणित तथा संस्कृत के व्याख्याता की कमी पर चिंता व्यक्त करते हूवे कहा कि वर्तमान में चल रही पदोन्नति प्रक्रिया से विद्यालय के रिक्त पद भरने की आषा है। जिससे षाला का परिणाम उत्कृष्ट होगा। व्याख्याता पंचायत श्री अंचल सिन्हा ने उपस्थित अभिभावको को बच्चों को प्रतिदिन षाला भेजने तथा घर पर भी पढ़ने हेतु समय देने की बात कही। उन्होने राज्य सरकार द्वारा घोषित गुणवत्ता षिक्षावर्ष तथा षिक्षा में गुणवत्ता कैसे प्राप्त होगी पर प्रकाष डाला।unnamed (1)

 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियो तथा अभिभावको को पुराने दिन याद दिलाते हुवे सुविधाहीन ग्राम तथा उसकी कठिनाईयो को याद कराया तथा अब ग्राम में मिलने वाली सुविधाओ का भरपुर लाभ उठाने की बात कही। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत का दायित्व है कि प्रत्येक बालक बालिका षाला जाये इसका दायित्व बच्चो के माता-पिता का है। यह बच्चे का कानूनी हक है। अध्यक्ष की आसंदी से श्री गौरीषंकर ने बच्चो को षिक्षा हेतु अनिवार्यतः प्रतिदिन षाला आने की बात कही।

 

उद्बोधन कार्यक्रम के उपरांत सभी नव प्रवेषी विद्यार्थियो का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। उन्हे मिष्ठान खिलाकर तथा पुस्तको का वितरण कर नव भविष्य की षुभकामनायें दी गयी। व्याख्याता श्री कालीचरण राम तथा श्री नंदकुमार भगत ने अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री महिपाल मिंज ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रार्थना, संतगोपाल, प्रविन, संतोषी, पूजा एवं सभी विद्यार्थियो का योगदान सराहनीय रहा।