कांग्रेस कार्यालय मे जोनल और बूथ लेबल प्रभारियो की प्रशिक्षण..

अम्बिकापुर

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कार्यालय कोठी घर में जोनल एवं बूथ स्तर के प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चैबे ने कहा कि अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता सीपी जोशी कभी एक वोट से चुनाव हार गये थे और ऐसा किसी दूसरे हमारे प्रत्याशी के साथ न हो इसलिये बूथ मैनेजमेंट अतिआवश्यक है कि कैसे हम अधिक से अधिक मतदाताओं के वोट डालने के लिये प्रेरित करें और वे बूथ तक आयें। जब बूथ पर कम वोटिंग होती है तो ऐसी परिस्थिति बनती है, इसलिए हमें नये पुराने वोटर व नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया को अच्छे समझना चाहिए तभी सभी बूथ पर वोटिंग का प्रतिशत बढ़ेगा।

congress meeting 2
CONGRESS METING

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नये नाम जुड़वाने, गलत नाम कटवाने, वोटरों के बीच ईवीएम मशीन के इस्तेमाल का प्रदर्शन, साथ ही चुनाव के दौरान कंट्रोल यूनिट में जीरो सेट कराव कर उसे सील करवाने तथा सील नम्बर प्राप्त करने, माँक वोटिंग तथा अधिकतम मतदाताओं को बूथ तक कैसे लैये इन सभी विषय पर जानकारी देते हुए नाम जोड़ने हेतु फार्म नम्बर 6, नाम हटवाने हेतु फार्म नम्बर 7, चैलेंज वोट हेतु फार्म नम्बर 14 व टेंडर वोट हेतु फार्म नम्बर 15 के प्रयोग की जानकारी दी। श्री सिंहदेव ने बताया कि वोटिंग के ठीक पहले विरोधी पार्टी के लोग मतदाताओं को कई तरह से अपनी विचारधारा में खिंचने तथा दूसरी पार्टी की विचारधारा को गलत बताने का प्रयत्न करते हैं, ऐसे अवसरों पर व्यक्ति विशेष पर टिका टिप्पणी से बचें और देशहित में पार्टी के नेताओं और सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बताये। बूथ व जोनल स्तर के पदाधिकारियों में वोटर पार्टी के छवि देखते हैं, अतः आप वोटरों के बीच उत्तम आचरण का प्रयोग करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए

जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के दौरान भी एकजुट होकर काफी मेहनत किया है और लोकसभा में भी हमारे कार्यकर्ता व जिला स्तर के पदाधिकारी अच्छा परिणाम देंगे यह मैं आप सभी से उम्मीद करता हूं। हमें अपने प्रत्याशी को संसद तक पहुंचाना है, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम को राहुल टीम के सदस्य व सरगुजा लोकसभा कोआर्डिनेटर पंकज मिश्रा ने भी सम्बोधित किया तथा बूथ स्तर पर आने वाली परेशानियों से बचने व वोटिंग के दौरान होने वाले प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिल्ली से पहुंची टीम के सदस्यों ने कार्यकर्ताओं को दी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, विधायक चिंतामणी महाराज, आलोक दुबे, जेपी श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह गप्पू, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम शफी अहमद, राजेश मलिक, गोपाल केशरवानी, विक्रमादित्य सिंहवदे, मार्तेण्ड प्रताप सिंह, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, नुरूल अहमद, राकेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, प्रमोद चैधरी, प्रभात रंजन, मदन जायसवाल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, निरंजन राया, मधु सिंह, हेमंत तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या रवानी, मधु दीक्षित, फ्रांसिस्का बेक, रोजालिया एक्का, गोलोरिया एक्का, वित्तबाला मलतियार, विकास सिंह, सोहेल आदिल, छोटू बारी, चूनमून तिवारी, अनिमेष सिंन्हा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।