अम्बिकापुर 10 मई 2014
- वन विभाग के मैदानी अमलों को कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज वनमण्डलाधिकारी कार्यालय के वनश्री सभागार में वन विभाग के परिक्षेत्राधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी वन, डिप्टी रेंजर एवं समिति प्रबंधकों को वर्तमान सत्र से सभी भुगतान बैंक के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती सैन ने 500 रूपए से कम के भुगतान पर नगद भुगतान के रूप में करने कहा है। साथ ही उन्हांेने कहा कि नगद भुगतान को वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी तथा वेतन केन्द्र प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।
कलेक्टर ने वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहिद की उपस्थिति में मैदानी अमलों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में बैंक नहीं हैं वहां बैंक विस्तार अधिकारी नियुक्त कर गांव में ही प्रत्येक सप्ताह भुगतान सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने वन अधिकार मान्यता पत्र के संबंध में कहा कि जो पत्र वितरित किए गए हैं, उनकी प्रारम्भिक सत्यापन की जाएगी और ऐसे प्रकरण जिनमें कमी पाई जाती है, उन पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि जांच के पश्चात सही प्रकरणों की लिए सीमाकंन एवं रिकार्डदुरूस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी वन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ समन्वय कर अभियान चलाते हुए तीन माह में सत्यापन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सत्यापन के दौरान सामुदायिक दावों के लिए प्रत्येक ग्राम के अनुसार कम से कम एक प्रकरण 5 हेक्टयर क्षेत्र में तैयार करें। सामुदायिक दावों में चारागाह, निस्तारी के लिए तालाब अथवा ऐसे प्रकरण होंगे, जो समुदाय के लिए आजीविका की गतिविधि से संबंधित एवं उपयोगी हो।
श्रीमती सैन ने जिले में चलाए जा रहे सुपोषित एवं समृद्ध सरगुजा अभियान की जानकारी दी। उन्होने बताया कि वन क्षेत्रों में महिला समूह बनाकर उनकी आजीविका को सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने परिक्षेत्राधिकारियों को गतिविधि के आधार पर कलस्टर बनाने और उपलब्ध संसाधनों का मैपिंग करने कहा है। वृक्षारोपण के संबंध में श्रीमती सैन ने कहा कि सड़क किनारे वृक्षारोपण हेतु कार्य योजना बनाए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों का चिन्हांकन करें, जहां वृक्षारोपण की आवश्यकता है। ऐसे जगहों पर मृदा एवं जल संरक्षण हेतु भी कार्य योजना बनाए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहिद ने वन विभाग द्वारा किए जा रहे गतिविधि के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया और मैदानी अमलों को कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षु वनमण्डलाधिकारी स्टाईलो मण्डावी भी उपस्थित थे।