अम्बिकापुर मे आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता मे हो रहे रोमांचक मुकाबले…

अम्बिकापुर

 

स्व. वशी मेमोरियल रात्रिकालीन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच स्थानीय गांधी स्टेडियम में पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी है। प्रत्येक दिन 6 टीमों के बीच तीन मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरान मैच देखने काफी संख्या में खेलप्रेमी व क्रिकेटर गांधी स्टेडियम में पहुंच रहे हैं।

कल सम्पन्न हुए मैच में पहला मैच मैनपाट इलेवन विरूद्ध कम्पनी बाजार इलेवन के बीच खेला गया। पहले मैच की औपचारिक शुरूआत नगर निगम में पार्षद व एमआईसी सदस्य मुरारीलाल बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टाॅस जीत कर कंपनी बाजार की टीम निर्धारित दस ओवरों मंे 46 रन पर ही सिमट गई, वहीं जीत के लिये 47 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मैनपाट की टीम ने श्रवण के 26 रनों के शानदार स्कोर के दम पर मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैनपाट के मुकेश ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दूसरा मैच ब्याॅस क्लब अम्बिकापुर विरूद्ध संघर्ष-11 के मध्य खेला गया। खेल की शुरूआत आर्टिटेक मनोज पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। निर्धारित दस ओवरों में ब्यास क्लब ने टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर प्रकाश 21 रन के सहयोग से 74 रन बनाये। लक्ष्य का पिछा करने उतरी संघर्ष-11 की टीम निर्धारित दस ओवरों में 9 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी। ब्याॅस क्लब अम्बिकापुर ने इस मैच में 29 रनों से जीत दर्ज की।

तीसरा मैच साईनिंग स्टार विरूद्ध एक्सीस बैंक के मध्य खेला गया। खेल की औपचारिक शुरूआत टाॅस उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विद्यानंद मिश्रा ने की। टाॅस जीत बल्लेबाजी के लिये उतरी साईनिंग स्टार के रफ्तार को एक्सिस बैंक के बाॅलर सोनु ने दो ओवर में 10 रन देकर हैट्रिक के रूप में तीन विकेट ले 9 विकेट पर 58 रनों पर ही रोक दिया। किन्तु सोनु के हैट्रिक विकेट की सफलता और कम रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी एक्सीस बैंक के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पुरी टीम 36 रनों पर ही ढेर हो गई। साईनिंग स्टार के राकेश ने 2 ओवर फेकते हुए 1 मैडन ओवर व 4 रन देकर अपनी टीम के जीत में भूमिका निभाई।

मैच के दौरान पूर्व पार्षद मो. इस्लाम, सैयद अख्तर हुसैन सहित खेल को सफल बनाने में मेराज अंसारी, जीमल(कालू), नेपाली, सुहैल खान, अब्दुल, साकीब, महताब, सौबीक दास का योगदान रहा। अलग-अलग मैच में एम्पायरींग जीमल अहमद, शानु, फिरोज खान, अब्दुल रब, मोनु व तारिक ने की।