सभ्य परिवार के निकले एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले

अम्बिकापुर

देवीगंज रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में 17 फरवरी की देर रात तोड़फोड़ करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एटीएम में लगे सीसी टी व्ही कैमरा के फुटेज के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये तीनो युवक सभ्य परिवार से संबंध रखने वाले है। इनके पकड़े जाने के बाद कुछ राजनीतिक लोगों के भी फोन पुलिस के आने शुरू हो गये थे। बहरहाल पुलिस ने तीनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि 17 फरवरी की देर रात अज्ञात युवकों द्वारा देवीगंज रोड स्थित यूनियन बैंक शाखा के एटीएम में तोड़-फोड़ किया गया था। जिसकी जानकारी लगने पर यूनियन बैंक शाखा के सहायक मैनेजर पुष्पेन्द्र वर्मा ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत पर घटना की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने जब एटीएम में लगे सीसी टीव्ही कैमरे के फुटेज देखा तो तोड़ फोड़ करते हुये युवकों का चेहरा स्पष्ट पहचान में आने लगा। जिसके आधार पर पुलिस ने चर्च रोड़ निवासी सौरव गोस्वामी पिता स्व. श्याम गोस्वामी 22 वर्ष, सत्तीपारा निवासी अमित मिश्रा पिता नित्यानंद मिश्रा 21 वर्ष व महामाया रोड निवासी विकाश जायसवाल पिता जीतू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है तीनों युवक रात के दो बजे शराब के नशे में धुत्त होकर एटीएम से पैसा निकालने का प्रयास कर रहे थे। पैसा नहीं निकलने पर युवकों ने एटीएम में तोड़ फोड़ कर मोटरसाईकिल से फरार हो गये थे। मामले में पुलिस ने तीनों के विरूद्ध धारा 457, 380, 511, 427 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।