अम्बिकापुर डाक-घर में खुल गया प्रदेश का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र..सरगुजा सांसद के चित्र वाले डाक टिकट हुआ विमोचन

पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ सरगुजा के लिए ऐतिहासिक क्षण-सांसद

 

अम्बिकापुर

 

स्थानीय मुख्य डाक घर में आज मंगलवार को सांसद कमलभान सिंह ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यअतिथि की आसंदी से उन्होंने कहा की सरगुजा के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारे व सरगुजा वासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है की पासपोर्ट सेवा केंद्र जैसी सौगात आज हमें मिली है। पूर्व में पासपोर्ट बनवाने के लिए हमें रायपुर, भोपाल व ग्वालियर जैसी जगहों में जाना पड़ता था।  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह को भी बधाई देते हुए कहा की श्री मोदी इस प्रकार की व्यवस्था देकर निरंतर सरगुजा का विकास कर रहे है।  सरगुजा का विकास हो इसके लिए श्री मोदी ने विशेष आवाहन कर पासपोर्ट केंद्र की सुविधा दी है ताकि सरगुजा के लोग और आगे बढ़ सके साथ ही देश विदेश से संपर्क साधने के रास्ते आसन हो सके।  सांसद ने इस दौरान यह भी कहा की आगामी सितम्बर से सरगुजा संभाग के लोग हवाई मार्ग से भी जुड़ जाएंगे।

कार्यक्रम की अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह ने भी इस दौरान अपना उद्बोधन में कहा की अब सरगुजा वासियों की कठिनाइया समाप्त हो सकेंगी।  पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र के शुभारम्भ का यह सुअवसर नागरिको के लिए हर्ष का विषय है।  इस पासपोर्ट केंद्र के माध्यम से लोगो को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर मौजूद छत्तीसगढ़ पासपोर्ट अधिकारी सी पी यादव ने कहा की विदेश मंत्रालय व डाक विभाग ने मिलकर देश भर में स्थित पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की योजना बनाइ है।  यह सौभाग्य की बात है की अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ के पहले पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया है।  उन्होंने बताया की पोस्ट आफिस व विदेश मंत्रालय के समझौते के तहत ये डाक विभाग पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए अन्य सुविधाए प्रदान करेगा।  डाक विभाग के कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस केंद्र से सरगुजा संभाग के लोगो को सुविधा मिल सकेगी।  उन्होंने यह भी कहा की मांग के अनुसार यहाँ और सुविधाए बढाई जायेंगी।  उन्होंने पासपोर्ट बनवाने के नियम बताते हुए कहा की अब सरगुजा संभाग के लोगो को रायपुर के चक्कर नहीं कटाने पड़ेंगे।  इससे इनके समय व पैसे की भी बचत होगी।  शुभारम्भ के दौरान अतिथियों ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी अवलोकन किया और डाक विभाग द्वारा सरगुजा सांसद कमलभान सिंह के चित्र वाले डाक टिकट का विमोचन भी किया।  इस अवसर पर डाक सेवा निदेशक रायपुर महेंद्र गजभिये, संभागायुक्त टीसी महावर, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, सरगुजा एसपी आर एस नायक सहित अन्य मौजूद थे।

unnamed 2 6

इन्हें मिली पहले दिन पासपोर्ट की रसीद

अम्बिकापुर डाक घर में पासपोर्ट सेवा केंद्र के शुभारम्भ के साथ ही पहले दिन ही पासपोर्ट के आवेदन करने की रसीद पाने वालो में पहला नाम शहर के अनिल चटर्जी का था इसके साथ ही वाणी गुप्ता, हर्षा नागर, सरनाम कौर छाबडा, मनप्रीत कौर छाबडा, खैरुल्ला सिद्दकी, दीपक केशरी, जूही गुप्ता का था।