शराब बेचते पकडे जाने पर भाजपा नेता जेल दाखिल…

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले के डिंडो में आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए,बीजेपी नेता को रंगे हाथों अवैध शराब बेचते हुए धर दबोचा,तथा उसके कब्जे से 10 लीटर अंग्रेजी शराब उसके घर से बरामद कर लिया,वही आबकारी विभाग ने आरोपी बीजेपी नेता के विरुद्ध मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

बलरामपुर जिले के ग्राम डिंडो में भाजपा के मंडल महामंत्री पूष्पकांत यादव को आबकारी विभाग ने उप निरीक्षक उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही करते हुए उसके घर से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया,आबकारी महकमे ने उसके कब्जे से 10 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया।
वही विभागीय सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता को बचाने के फेर में आबकारी विभाग के अधिकारियों के फोन की घण्टिया बजने लगी,बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।
प्रदेश में एक ओर जहाँ सूबे के मुखिया शराब बंदी के लिए मुहिम छेड़े हुए है, तो वही दूसरी ओर सत्ता के नशे में चूर सत्तापक्ष के नेता राजनैतिक रसूख के दम पर अवैध शराब बेच अपनी जेबें गरम करने लगे हुए है,और कुछ मामलों में तो राजनैतिक दखल के चलते अधिकारी कार्यवाही करने से भी बचते नजर आते है,बहरहाल इस छापेमार कार्यवाही के बाद शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है।