अभाविप का 67 वां स्थापना दिवस मनाया गया…

अम्बिकापुर

अभाविप के 67 वां स्थापना दिवस शनिवार को स्थानीय शासकीय पॉलीटेक्रिक कॉलेज के सभागार में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संभागीय आयुक्त टीसी महावर, अभाविप के नगर अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, नगर मंत्री उपेंद्र यादव के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया गया एवं भारी आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त टीसी महावर एवं निर्वाचन अधिकारी भगवान दास बिलासपुर विभाग संगठन मंत्री प्रदीप मेहता पॉलिटेक्रिक कॉलेज के प्राचार्य अश्विनी खैरवार, जिला संयोजक अश्विनी गुप्ता द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया गया। नगर मंत्री द्वारा वर्ष भर के कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। नगर अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी को भंग करते हुये निर्वाचन अधिकारी भगवान दास द्वारा नवीन नगर अध्यक्ष शंभू रत्न वर्मा एवं नगर मंत्री उपेंद्र यादव की घोषणा किया गया। नवीन नगर अध्यक्ष द्वारा नवीन नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीसी महावर ने कहा कि युवाओं को निरंतर राष्ट्रहित एवं राष्ट्र के विकास में युवाओं की अहम भूमिका होनी चाहिये एवं राष्ट्रहित के लिये विकास में युवाओं की अहम भूमिका होनी चाहिये एवं राष्ट्रहित के लिये सदैव सर्वस्व निछावर करने के लिये तत्पर रहना चाहिये। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को सही दिशा में कार्य करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग संयोजक निशांत गुप्ता, विभाग प्रमुख संतोष द्विवेदी, विभाग सह छात्रा प्रमुख दीपा सोनी, जिला संयोजक अश्विनी गुप्ता, जिला सह संयोजक शुभम सिंह भदौरिया, विश्वविद्यालय अध्यक्ष मार्कण्डेय तिवारी, जिला छात्रा प्रमुख लता जायसवाल, जिला जनजाति प्रमुख कमलेश मार्कों उपस्थित थे।