तेज रफ़्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी जबरजस्त टक्कर, पलटते हुए बस की चपेट आए दो मोटरसाइकिल, 08 घायल 02 की हालत गंभीर

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुमगा में आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें ट्रक चालक ने सवारी उतारने के लिए सड़क के किनारे खड़ी बस को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे बस करीब तीस 30 फिट घिसटने के बाद पलट गई. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार बस तथा ट्रक की चपेट आ गए. बाइक सवारों को काफी चोटें आई है. तथा बस के पलट जाने से बस में सवार 4 यात्रियों को हल्की चोटें आयी है.

जानकारी के मुताबिक़, परसा खदान से कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद वापस उदयपुर की ओर लेकर आ रही राजधानी बस क्रमांक CG10/G/ 1529 गुमगा होटल के सामने खड़ी थी. तभी पीछे से ट्रक क्रमांक CG04/MH/1169 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए बस में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस करीब 30 फीट आगे जाकर पलट गई. उसी दौरान सामने से आ रहे दो अलग अलग मोटर साइकिल सवार में से एक मोटरसाइकिल सवार बस से टकराया तथा दूसरा मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया. घटना के बाद बस में सवार लोगों और बाईक सवारों में चीख पुकार मच गई. इस दुर्घटना में कुल 10 लोगों के घायल हो गए.

घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के सूचना पर उदयपुर थाना से प्रधान आरक्षक ज्ञानचंद आरक्षक सतीश, अनुग्रह तिर्की, 112 का चालक ललित मौके पर पहुंचे तथा हालात को काबू में करते हुए. घायलों को दुर्घटनास्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया. पुलिस द्वारा ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई करने की बात की जा रही है.

घायलों में मनिषा पिता प्रेम सिंह उम्र ०३ वर्ष ग्राम चकेरी आमाडुगु, मनीषा पिता लखन सिंह 03 वर्ष, भगवती पति लखन लाल 28 वर्ष, लखन लाल पिता बैगा राम उम्र ३५ वर्ष ग्राम मोहनपुर, अनूपा पटेल पिता रघुनाथ प्रसाद पटेल 21 वर्ष ग्राम गढ़कटरा रीवा, गोविन्द नारायण सिंह पिता देवेंद्र सिंह 26 वर्ष निवासी कोरबा, वीरेन्द्र कुमार पिता राजमन उम्र 22 वर्ष जांजगीर चाम्पा, जीतेन्द्र कुशवाहा पिता रामनरेश कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी जबलपुर, गंभीर रूप से घायल मनीषा पिता लखन सिंह 03 वर्ष का हाथ टुटा है तथा उसके पिता लखन का सर फूटा है जिसे बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए अंबिकापुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. वाहन क्रमांक सीजी १५ सी एम १०२९ में सवार होकर लखन अपने परिवार के साथ छोटी बच्ची को लेकर मोहनपुर से तारा की और जा रहा था और उसके साथ यह दुःखद हादसा हो गया.