बैंक में लगी भीषण आग… कई ज़रूरी दस्तावेज़ जलने की ख़बर.. समय पर नहीं पहुंची दमकल वाहन

बिलासपुर। बीती रात कोटा स्थित सेंट्रल बैंक में अचानक लग गई। इस घटना में बैंक के अंदर रखे दस्तावेज़ों के जलने की ख़बर है, वहीं पैसों के सुरक्षित बचने की बात कही जा रही है। देर रात आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल वाहन को सूचित कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। लेकिन दमकल वाहन के पहुंचते तक सबकुछ जलकर खाख हो गया था।

जानकारी के मुताबिक़ कंप्यूटर में शॉर्टसर्किट होने की वजह से आग लगी। जिसके चलते बैंक में रखा सब कुछ जल कर राख हो गया। केवल तिजोरी में रखे कैश ही सुरक्षित बच पाए। इधर घटना के बाद दमकल वाहन के समय पर नहीं पहुंचने से लोग नाराज़ है, क्योंकि कोटा में रखी दमकल वाहन धूल खा रही है।

अगर दमकल वाहन समय से पहुंच जाती, तो बहुत कुछ नुकसान होने से बचाया जा सकता था। फ़िलहाल बैंक में कितने रुपये और कितने जरूरी दस्तावेज़ रखे थे। ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।