छत्तीसगढ़ : चलती ट्रेन के इंजन से टकराई 5 साल की मासूम बच्ची… लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक… बड़ा हादसा टला

दंतेवाड़ा में केके रेल लाइन में कावड़गांव-दाबपाल के बीच चलती मालगाड़ी के इंजन से एक 5 साल की बच्ची टकराकर घायल हो गई है। मालगाड़ी किरंदुल से विशाखापटनम की तरफ जा रही थी। इस बीच चलती मालगाड़ी के इंजन के समाने खेलते हुए 5 साल की रैयमती अचानक आ गई। हालांकि उस समय ट्रेन की रफ्तार कम थी।

लोको पायलट ने अपनी समझदारी दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। फिर भी इंजन के किनारे हिस्से से बच्ची टकराकर ट्रैक के बाहर गिरी। इस घटना में मासूम के सिर में चोट आई है। वहीं मौके पर पहुंचे गीदम थाना के जवानों व RPF के जवानों ने घायल बच्ची को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। गीदम थाना प्रभारी जयसिंह खूंटे ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की हालत अभी ठीक है।