पम्प चोर गिरोह के 5 और आरोपी गिरफ़्तार.. 8 की पहले हो चुकी गिरफ़्तारी.. 1 लाख रुपए का सबमर्सिबल पम्प जब्त

सूरजपुर। बीते 6 अगस्त को जयनगर पुलिस ने गैंग बनाकर चोरी करने वाले 8 आरोपियों का गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 7 नग समरर्सिबल पम्प, वायर, पाईप, 2 मोटर सायकल कीमत करीब 2 लाख 25 हजार रूपये को बरामद कर उनके विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भारतीय दण्ड संहिता के तहत् कार्यवाही किया है तथा मामले के अन्य आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने मामले से 1 लाख रूपये कीमत के 6 नग समरसिबल पम्प बरामद कर 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने गैंग बनाकर चोरी के मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी जयनगर को दिए थे साथ ही लगातार मामले पर नजर बनाए हुए थे।

मामले की विवेचना के दौरान सोमवार 07 सितम्बर 2020 को मामले में संलिप्त ग्राम रनपुरकला, थाना गांधीनगर निवासी हीरालाल राजवाड़े पिता गोबरी राम से 01 नग समरसिबल पम्प, बिक्की राजवाड़े पिता सुखनंदन से 01 नग समरसिबल पम्प, ग्राम रनपुरकला पीपरधक्का निवासी अविनाश पिता गोधूराम राजवाड़े से 01 नग समरसिबल पम्प, 7 नग पाईप व 1 नग स्टाटर, गफ्फार खान से 03 नग समरसिबल पम्प एवं चोरी में शामिल आरोपी ग्राम रनपुरकला पीपरधक्का पृथ्वीराज सिंह पिता बल्लू सिंह को गिरफ्तार कर 1 लाख रूपये कीमत के समरसिबल पम्प बरामद किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्वाज, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई विराट विशी, राजाराम राठिया, देवनाथ चैधरी, प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा, अरूण गुप्ता, आरक्षक शिव राजवाड़े, ललन सिंह, दीपक दुबे, अनिल सिंह, सत्यनारायण सिंह, झुमुक लाल, कामेश्वर नेताम, दिलेश्वर पैंकरा, इमरान खान, रवि पाण्डेय, जयप्रकाश यादव, मदन पैंकरा, बंधुराम सारथी, महिला आरक्षक अनिता राजवाड़े व पिंकी सोनवानी सक्रिय रहे।