Breaking .भूपेश सरकार ने फिर बदले आईएएस और आईएफएस अधिकारियों के प्रभार.

रायपुर. राज्य शासन ने आज एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए . आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदल दिए हैं. प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए जिन अधिकारियों की बदली की है. उसमे अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन की जिम्मेदारी बढाते हुए .उन्हे अब एसीएस वित्त के साथ साथ वाणिज्य, उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम और पीडब्ल्यूडी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी किया है.

उसके अलावा पूर्व मुख्य सचिव और राजस्व मंडल के अध्यक्ष अजय सिंह को प्रमुख आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

2000 बैच के आईएएस अधिकारी डीडी सिंह को सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ साथ सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा आयु्क्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

2004 बैच की आईएएस संगीता पी को वाणिज्य कर विभाग से हटाकर विशेष सचिव(स्वतंत्र प्रभार),आवास एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

रीना बाबा साहब कंगाले को सचिव वाणिज्य कर(आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) की जिम्मेदारी दी गई है,साथ ही इन्हें आयुक्त,वाणिज्य कर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

भारतीय वन सेवा के अधिकारी नरेन्द्र कुमार पांडेय जो कि संचालक उद्यानिकी के पद पर थे. उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर वन विभाग को सौंपने का आदेश जारी किया गया है.

देखें..आदेश की प्रतिलिपिpicsart 01 14 10 2112880192