20 साल में लिख दिया 3 करोड़ “श्री राम” का नाम…

[highlight color=”blue”]अभी भी अनवरत जारी है इस व्यक्ति की श्रद्धा [/highlight]

 

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight] [highlight color=”red”]“दीपक सराठे”[/highlight]

जिसकी सुबह ही श्री राम नाम से होती है और पूरे दिन अनवरत यह सिलसिला जारी रहता है। पिछले 20 वर्ष से लगातार श्री राम का नाम लिखते-लिखते आज की तारीख में लगभग 3 करोड़ बार इसमें श्री राम का नाम पन्नो पर लिख दिया। हम बात कर रहे हैं नगर के जिला अस्पताल मार्ग निवासी रामेश्वर अग्रवाल की। श्री राम का नाम लिखने से इन्हें सुकून मिलता है। इनका कहना है कि जिन पन्नो पर ये श्री राम का नाम लिखते हैं अगर वह पन्ना खत्म हो गया तो यह व्याकुल हो उठते हैं। श्री सीताराम बैंक शीतल सदन कलकत्ता से लगातार वे उन पन्नों को मंगवाते हैं। पन्ना खत्म न हो इसके लिये वे एडवांस में अतिरिक्त पन्ने मंगवाकर रखते हैं, ताकि राम-नाम लिखने का सिलसिला वे हमेशा जारी रख सके। इसे श्रद्धा कहें या एक जूनून पर रामेश्वर अग्रवाल के जीवन में राम-नाम के अलावा शायद कोई और मकसद या सोंच नहीं। यह कहना है श्री अग्रवाल का। इनका कहना है कि एक माह में वे 30 पन्नो की 20 कॉपियां राम-नाम से भर देते हैं। एक छोटी सी किराने के दुकान का संचालन करते हुये पूरे दिन बैठे-बैठे वे राम नाम उन कॉपियां में अंकित करते रहते हैं। यह बड़ी बात है कि 20 वर्षों से शुरू की उनकी यह श्रद्धा आज भी जारी है और अब तक लगभग 3 करोड़ राम-नाम वह पन्नो पर अंकित कर चुके हैं। अपने निजी जीवन में भी मर्यादा पुरूषोत्तम राम की छवि की तरह ही वे साफ-सुथरे व आसपास मोहल्ले व परिचितों में माने जाते हैं।

 

इसे भी पढ़िए

https://fatafatnews.com/3-million-in-20-years-to-write-sri-rama-name/