जान हथेली मे लेकर काम कर रहे है “हिण्डालको ” के मजदूर

  • हिण्डालको के खदान में बिना किसी सुरक्षा के कार्य कर रहे श्रमिक
  • कलेक्टर ने कहा कि जाएगी कार्यवाही

बलरामपुर(कुसमी)

सामरी पाट के क्षेत्रो में बाक्साईट उत्खनन का कार्य कर रही हिण्डालको कम्पनी द्वारा कई नियमो को ताक में रख कर सम्बधित अधिकारीयो कि मिली भगत से कार्य किया जा रहा है कम्पनी द्वारा श्रमिको से बिना किसी सुरक्षा के कार्य कराया जा रहा है जिस पर षासन-प्रषासन द्वारा भी कोई कसावट नही लाया जा रहा है
उल्लेखनिय है कि हिण्डालको कम्पनी सामरी क्षेत्र में वर्षो से बाक्साईट उत्खनन का कार्य ठेकेदारो के माध्यम से करा रही है परन्तु बाक्साईट खदानो में कार्य करने वाले श्रमिक बिना किसी सुरक्षा के कार्य कर रहे है जिससे श्रमिक कभी श्ी दुर्घटना के षिकार हो सकते है व कई श्रमिक अब-तक दुर्घटना के षिकार हो चुके है इसके बावजुद हिण्डालको के फोरमेन ’’पिट ईन्चार्ज’’ या अधिकारी इस पर पहल करने में लापरवाही बरत रहे हैं हिण्डालको ने नाम मात्र के लिए खदान के कार्यरत श्रमिको को सुरक्षा के दृष्टी से जुता, दस्ताना व हेलमेट दे रखा है परन्तु इसका उपयोग श्रमिको को नही कराया जा रहा है सम्बधित अधिकारी इस मामले को जानते हुए श्ी कन्नी काट रहे है। यही वजह है कि हिण्डालको के इस उदासिन रवैये से कई श्रमिक अब तक दुर्घटना के चपेट में आ चुके है जिससे श्रमिको को जान भी गवाना पड चुका है
इस सम्बन्ध में हिण्डालको के जीएम एम के नायक ने कहा कि हमलोग काउंसिलींग कर श्रमिको के सुरक्षा के लिए जुता , दस्ताना व हेलमेट अनिवार्य रुप से लगाकर खदान मे कार्य करने का हिदायत देते है इसका पालन वे नही कर रहे है तो हम कुछ नही कर सकते कहते हुए उन्हाने पल्ला झाड लिया।

एसडिएम कुसमी पीपी षर्मा ने कहा कि हिण्डालको को तलब करते हुए खनिज विभाग को खदान के श्रमिको के सुरक्षा के जॅाच करने के सम्बंध मे लिखेंगे।

खनिज अधिकारी श्री दिवान ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि मै अभी महत्वपुर्ण जानकारी बनाने में व्यस्त हुॅ।
बलरामपुर कलेक्टर श्री मेनन ने कहा कि यदी खदान में सुरक्षा का पालन नही हो रहा है तो कार्यवाही कि जाएगी।