Breaking : 2617 नए मरीज़, 19 की मौत….रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में हालात बेक़ाबू… सरगुज़ा, सूरजपुर में भी बढ़ रहे मरीज़… फ़टाफ़ट जानिए आपके शहर का हाल

रायपुर. विश्व में अब तक कुल 30055710 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 943433 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 4208431 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 1013964 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 85619 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 918455 (RTPCR . 492762 + TrueNat – 45346 + Rapid Antigen Kit 380347 ) जांच किया गया है, जिसमें अब तक 84234 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 46081 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 37489 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल नए 2617 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 780, दुर्ग से 323, राजनांदगांव से 196, महासमुंद से 184 धमतरी व रायगढ़ से 116-116, सुकमा से 110, दंतेवाड़ा से 106, बालोद से 98, बिलासपुर से 97, सरगुजा से 72, मुंगेली से 60, जांजगीर-चांपा से 5ा, गरियाबंद से 53, कोरबा से 37, बस्तर से 36, नारायणपुर से 33, सूरजपुर से 31, बलरामपुर से 30, बलौदाबाजार से 25, बेमेतरा से 21, कोरिया से 17, कबीरधाम से 15, अन्य राज्य से 04 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

आज की डेथ रिपोर्ट में कुल 19 डेथ्स में से 13 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगरी की हैं, जिनमें उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कोरोनरी आर्टरी एवं हार्ट डिजीज, हाइपोथायरायडिज्म जैसी बीमारियां शामिल है, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। कोविड केटेगेरी की कुल डेथ्स 06 हैं।

Screenshot 2020 09 19 22 36 47 16
Screenshot 2020 09 19 22 37 01 31
Screenshot 2020 09 19 22 37 12 66
Screenshot 2020 09 19 22 37 21 54