शिक्षाकर्मी के घर 6 लाख की चोरी : घर का छप्पर हटा कर घर मे घुसे थे आरोपी

छप्पर उजाड़कर नगद सहित 6 लाख से अधिक की चोरी

रामानुजगंज

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तातापानी नवाडीह पंचायत में एक शिक्षाकर्मी के यहां गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने छप्पर उजाड़ घर के अंदर प्रवेश किये और कमरे में रखा पेटी को ही उठाकर अपने साथ ले गये और पेटी में रखे 41 हजार रूपये नगद व 5 लाख 38 हजार के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़ेे। घटना की शिकायत मिलने पर रामानुजगंज टीआई व बलरामपुर टीआई रात्रि में ही घटनास्थल पहुंच जायजा लिया व चोरों को पकडने सभी थाने को एलर्ट किया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम नवाडीह निवासी उदय कुमार गुप्ता जो शिक्षाकर्मी है। नवाडीह में वह अपनी मां के साथ रहता है। उदय गुप्ता के घर के बाकी सदस्य अम्बिकापुर में रहते हैं। गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 11 से रात्रि 1 बजे के बीच अज्ञात चोर छप्पर को उजाड़ उसके घर के अंदर प्रवेश किये और कमरे में रखा पेटी, जिसमें नगद रूपये व पुस्तैनी सोने-चांदी के जेवरात व सिक्के थे। पेटी को चोर संभवतरू खुले छप्पर से निकालकर साथ ले गये। देर रात जब उदय उठा तो देखा कि कमरे का छप्पर उजड़ा व कमरे में रखा पेटी गायब है। उदय द्वारा इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को व बलरामपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर दोनो ही थाने के टीआई मौके पर पहुंचे और आरोपियों की खोजबीन के लिये सघन जांच पड़ताल की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह पुलिस पुनरू घटनास्थल व आसपास पतासाजी की तो उन्हें पता चला कि घटना स्थल से कुछ ही दूर इंद्रदेव गुप्ता के खेत की ओर एक पुलिया के समीप पेटी टूटी हालते में पड़ी हुई है। पुलिस पेटी की जांच पड़ताल की तो नगद जेवरात व सारा सामान पार था। बहरहाल पुलिस अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।