आठ माह बाद मिली पोस्टमार्डम रिपोर्ट : युवक की हुई थी हत्या

  • आठ माह बाद मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • ठंड़े बस्ते में पड़े युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा , हुई थी हत्या
  • पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग

अम्बिकापुर

गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरी में पुलिया के नीेचे युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मिली लाश के मामले में आठ माह बाद आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा हुआ कि उक्त युवक की मौत गला दबाकर की गयी थी ।इतने गंभीर मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आठ माह से लंबित थी ।देशबन्धु की खबर के बाद जारी हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा हो सका ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया है। युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासें के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। इस मामले में पुलिस ने संदेहियों को भी पकड़ा है। आज या कल इस अंधे कत्ल का भी खुलासा गांधीनगर पुलिस द्वारा कर दिए जाने की संभावना है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरी में बीते 23 मार्च 2015 की सुबह ग्रामीणों ने नहर के पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का औंधेमुंह पड़ा शव देखा था । घटना की सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी नरेश चैहान के नेतृत्व में पुलिस बल भी तत्काल मौके पर पहुंच गया था । जब शव को पलटाया गया तो उसकी पहचान बांकीपुर निवासी जगेश्वर लक डा पिता विशुन 30 वर्ष के रूप मेे की गई थी ।घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये । पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक जगेश्वर लकड़ा घटना दिवस के एक दिन पहले बीते 22 मार्च 2015 की दोपहर 1 बजे शराब के नशें में घर आया था तथा अपनी पत्नी के लिए भी दो बोतल शराब लेकर आया था ।जिसे उसकी पत्नी ने घर में रख दिया था ।दोपहर लगभग 3 बजे मृतक का एक परिचित के साथ उसकी दोपहिया में सवार होकर घर से निकाला था ।उसके बाद वह घर नहीं लौटा । घर वालों ने खोजबीन भी की थी लेकिन उसका पता नहीं चला ।ग्रामीणों के मुताबिक शाम को कुछ लोगों ने उसे शराब के नशें में गांव में ही घुमते देखा था ।सुबह नहर के पुलिया से लगभग 20 फुट नीचे शव मिलने पर परिजनों ने हत्या का संदेह जताया था ।मृतक के नांक पर चोंट का भी निशान भी पाया गया था ।प्रथत दृष्टया ही पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा था । इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया था और जांच जारी रखा था ।पिछले दिनों जगेश्वर लकडा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुआ, जिससे गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि की गई थी ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर जांच करके हत्या की वजह और हत्यारों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी । इसी आधार पर पुलिस ने एक दो संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  गांधीनगर पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग गई है। आज या कल इस पूरे मामले का खुलाशा कर दिया जायेगा ।उल्लेखनीय है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्लों का एक के बाद एक खुलासा हो रहा है। इसके पहले गांधीनगर पुलिस ने एक अधजले कपडे़ के टूकडे़ से न सिर्फ मृतिका की शिनाख्त की थी बल्कि हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया था ।नर कंकाल के आधार पर भी गांधीनगर पुलिस ने हत्या पर भी गांधीनगर पुलिस ने हत्या के मामला का खुलासा करने में पूर्व में सफलता हासिल की है।