मुख्यमंत्री ने दिखाई ‘एकता के लिए दौड़’ को हरी झंडी

रायपुर 31 अक्टूबर 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता के लिये आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाई। उन्होने उपस्थित  नागरिकों और छात्र-छात्राओं को देश की एकता एवं अखंडता कायम रखने सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई। दौड़ में एन.सी.सी. कैडेट और बड़ी संख्या में युवाओं ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। एकता के लिए दौड़ गांधी उद्यान चौक से शुरू होकर गांधी उद्यान से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, राजभवन मार्ग और पुलिस मुख्यालय मार्ग होते हुए वापस गांधी चौक पर आकर समाप्त हुई।CM RAMAN SINGH RACE FOR UNITY मुख्यमंत्री ने एकता दौड़ का शुभारंभ करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का वर्तमान स्वरूप भारत माता के अमर सपूत और किसान के बेटे सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है। स्वर्गीय श्री पटेल ने अपने अथक प्रयासों से सैकड़ों रजवाड़ों में बसे भारत को एक झंडे तले एकत्र किया। उनकी दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप ही अखंड भारत का सपना साकार हो पाया। सरदार पटेल ने ही हिंदुस्तान को एक राष्ट्र बनाया। उन्होने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को याद करने तथा भारत की एकता और अखंडता के लिये आज हर जिले हर तहसील में बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक दौड़ रहे हैं। उन्होने सभी लोगों से राष्ट्रीय एकता का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, नगर निगम के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव, नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, रायपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. बी.एल.तिवारी और कलेक्टर कलेक्टर रायपुर ठा. रामसिंह सहित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, खेल संगठनों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में एकता दौड़ में शामिल हुए।