कोरिया(बैंकुठपुर) जनसंपर्क कार्यालय के समाचार

जिला स्तरीय युवा उत्सव आज

बैकुण्ठपुर, 13 दिसम्बर 2013/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कल 14 दिसंबर को जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से प्रांरभ होगा।
इस उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, हारमोनियम वादन, बासुरी वादन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जबकि एंकाकी नाठक, शासत्रीय गायन (हिन्दुस्तानी शैली), भरतनाटयम्, कत्थक तथा तबला वादन विधाओं में जिले के प्रतिभागी सीधे जिला स्तर पर हिस्सा ले सकेगे। वीणा वादन, मृदंग वादन, गिटार वादन, मणिपुरी, शास्त्रीय नृत्य, कुचीपुडी, शास्त्रीयनृत्य, शास्त्रीय गायन, कनार्टक, सितार वादन के प्रतिभागी सीधे राज्य स्तर आयोजित युवा उत्सव पर पर भाग ले सकेंगे। जिला स्तर पर प्रत्येक विघा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल के प्रतिभागी 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2013 तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेगे।

मृतकों के परिजनों को मिली 2.5 लाख रूपए की सहायता राशि
बैकुण्ठपुर, 13 दिसम्बर 2013/ कोरिया जिले में प्राकृतिक आपदा में मृतक दो व्यक्तियों के परिजनों को कलेक्टर श्री अविनाष चम्पावत द्वारा दो लाख 50 हजार रूपए की सहायता राषि स्वीकृत की गयी है। इसमें जिले के सोनहत तहसील के ग्राम सेराडांड निवासी श्रीमती विफइयाबाई की मृत्यु सर्पदंष से हो जाने के कारण उसके वारिषान श्री रामप्रताप को एक लाख 50 हजार रूपए तथा ग्राम दामुज निवासी कु.मनवेष की मृत्यु तालाब में डूबने से हो जाने के कारण उसके पिता श्री गोरेलाल रजवार को एक लाख रूपए की सहायता राषि स्वीकृत की गयी है। कलेक्टर ने तहसीलदार सोनहत को स्वीकृत राषि शीघ्र संबंधितों को प्रदान करने के निर्देष दिए है।
समाचार क्रमांक 1127/2013/पवन
समाचार
बोर्ड परीक्षाओं की चेक लिस्ट का वितरण 16 दिसंबर को

बैकुण्ठपुर, 13 दिसम्बर 2013/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मण्डल द्वारा 2014 में आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी व हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा के नियमित विद्यार्थियों की चेक लिस्ट का वितरण आगामी 16 दिसंबर को जिले की समन्वयक संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर से किया जाएगा। संस्था की प्राचार्या ने जिले के समस्त शासकीय व अषासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यो से कहा है कि वे स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि भेजकर चेक लिस्ट प्राप्त कर लें।

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विषेष ग्राम सभाएं 16 दिसंबर से

बैकुण्ठपुर, 13 दिसम्बर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आगामी 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सभी मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के लिए
इस दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत व उसके आश्रित ग्रामों में विषेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री आषुतोष पाण्डेय ने बैकुण्ठपुर अनुभाग अंतर्गत आयोजित होने वाली विषेष ग्राम सभाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए है। ये विषेष ग्राम सभाएं 16 दिसंबर को खोंड, कटकोना, करजी, तेन्दुआ, पिपरा, सावांरावा, महोरा, भाड़ी, उरूमदुगा, कसरा, रामपुर, कंचनपुर, कदमनारा, चैपन, कोट, आमापारा, बड़गांव, पोटेडांड, सारा, नरकेली, चेरवापारा, फूलपूर, जगतपुर, सलका, सलबा व चिल्का में आयोजित की जाएगी। इसी तरह 17 दिसंबर को टेमरी, गिरजापुर, कटोरा, डुमरिया, अंजौरखुर्द, जामपारा, मानपूर, खांड़ा, दुधनिया, बुढ़ार, पसला, बसदेवपुर, रघुवीरपुर, जटासेमरा, खरौतीडांड, चारपारा, पतरापाली, माटीझरिया, गदबदी, जामपानी, माझागांव, झरझाग्राम, शंकरपुर, लोटानपारा, भण्डारपारा, बकीरा, पिपरिया, 19 दिसंबर को सोरगा, जमड़ी, करहियाखाड़ा, अंजोरकला, चिरगुड़ा, अंगा, तरगंवा, डकईपारा, जगदीषपुर, जमगहना, षिवपुर, खुटरापारा, कोल्हाघाट, बरपारा, मुड़ीझरिया, बखार, मोदीपारा, डोहडा, जलियाडांड, डुभापानी, मण्डलपारा, सीतापुर, अमगांव, उमझर, अमरपुर, मैको, धरमपुर, रटगा में ग्राम सभाएं लगेंगी।
ये ग्राम सभाएं 20 दिसंबर को टेंगनी, बरदिया, नादभान, रनई, कोचीला, पूटा, अमहर, खौरी, डबरीपारा, हथवर, सरभौका, जैपुर, सनबोथापारा, सरईगहना, झरनापारा, देवरी, टेंगनी, नगर, कोचराडांड, बस्ती, रकया, जूनापारा, दुर्गापुर, सुरमी, करीलघोवा, रौबो, डोंगरीपारा तथा 21 दिसंबर को बिलारौ, पिपरडांड, मुरमा, पटना, छिंदिया, चम्पाझर, आनी, खोडारी, कोटकताल, कुडे़ली, तमजीरा, सतीपारा, नरसिंहपुर, मदनपुर, बिषुनपुर, तेलीधार, परचा, तिलवनडांड, डोढ़ीबहरा, मनसुख व दुधनिया में आयोजित होंगी।

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 30 दिसंबर को

बैकुण्ठपुर, 13 दिसंबर 2013/ कलेक्टर श्री अविनाष चम्पावत की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आगामी 30 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।
बैठक में वनाधिकार पत्रक, लोक सेवा गारंटी व पंचायत राज अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर के लंबित आवेदनों और राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। राजस्व अभिलेखों के अद्यतीकरण, नामातंरण, बटवारा, सीमांकन, नजूल प्रकरण, बंदोबस्त त्रुटि, डायवर्सन, वसूली, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में भू अर्जन, लम्बित पेंषन, खनिजों के अवैध उत्खनन और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ ही जांच और शिकायत के प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों सहित अधीक्षक भू-अभिलेख व सभी राजस्व निरीक्षकों को उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था कटगोड़ी में प्रवेष की अंतिम तारीख 16 दिसंबर

बैकुण्ठपुर, 13 दिसम्बर 2013/ कोरिया जिले के कटगोड़ी में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था में प्रवेष सत्र फरवरी 2014 के लिए डेªस मेकिंग या कटिंग तथा टेलरिंग व्यवसाय में प्रवेष की अंतिम तारीख 16 दिसंबर है। इस व्यवसाय में प्रवेष के लिए आवेदक को दसवी कक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था के प्राचार्य से प्राप्त की जा सकती है।