स्कूल में नषे की हालात में पाए जाने पर सहायक षिक्षक निलंबित

बैकुण्ठपुर,

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रानू साहू ने बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम पूटा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक षिक्षक पंचायत श्री संतोष कुमार सिंह को स्कूल में नषे की हालात में पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में श्री सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

ज्ञातव्य है कि सहायक विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर व शैक्षिक समन्वयक द्वारा बीते 10 दिसंबर को स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। जिसमें श्री सिंह को नषे की हालात में पाया गया साथ ही छात्रों से 10 रूपए से 40 रूपए की राषि वसूलने की षिकायत की जांच में भी उसे सही पाया गया। श्री सिंह के इस कृत्य को छ.ग.पंचायत सेवा नियम 1998 के विपरीत पाए जाने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।