Chhattisgarh COVID-19 Update : देर रात 142 के बाद 1287 एक दिन में…मौत का आंकड़ा 12+3….ग्रामीण इलाकों में मरीज़ मिलने से दहशत

रायपुर। अभी-अभी कुल नए 142 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 91, महासमुंद से 21, बलौदाबाजार से 13, धमतरी व कोरबा से 06-06, रायगढ़ से 03, गरियाबंद से 02 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

कछार जिला रायगढ़ निवासी 81 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे, बुखार व ब्रेथलेसनेस की वजह से 17.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती कराए गए थे। कोविड न्यूमोनिया तथा अन्य श्वसन तंत्र की बीमारियों की वजह से इन्हें आई.सी.यू. में भर्ती कर समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद 25.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।

गंजपारा जिला रायपुर निवासी 56 वर्षीया महिला जो पुरानी लीवर की बीमारी, किडनी की बीमारी से पीड़ित रहीं कोविड पॉजिटिव हो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 21.08.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराई गई थी आई.सी. यू. में भर्ती इन मरीज को समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को इनका निधन हो गया।

कैलाश नगर जिला राजनांदगांव निवासी 50 वर्षीय पुरूष जो पुरानी किडनी की बीमारी, के साथ कोविड निमोनिया से पीड़ित होने की वजह से ब्रेथलेसनेस व बुखार की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आई.सी.यू. में उपचारार्थ दिनांक 22.08.2020 को भर्ती कराये गये थे। समुचित उपचार व चिकित्सा प्रबंधन के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को इनका निधन हो गया।

20200826 081031

इसे भी पढ़ें-

Big Breaking : छत्तीसगढ़ में फ़िर टूटा रिकॉर्ड… 12 की मौत, 1145 नए कोरोना केस….रायपुर, रायगढ़ में कोरोना का कहर….सरगुजा, सूरजपुर में भी नया रिकॉर्ड… 9 हज़ार पार Active केस