Breaking : छत्तीसगढ़ में 11 हज़ार पार एक्टिव केस… 1025 नए पॉजिटिव मरीज़, 6 लोगों की मौत….27 हज़ार पहुंचा आंकड़ा….पढ़िए अब तक की पूरी जानकारी!

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 24257989 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 827246 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2583948 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज चुकी है। हुए। है, कुल 742023 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 61529 व्यक्तियों की मृत्यु हो

• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल (RTPCR – 364158 + TrueNat – 35245 + Rapid Antigen Kit – 148779) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 27013 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 15109 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 11653 मरीज सक्रिय हैं।

• आज के नए 1025 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 343, दुर्ग से 104, सरगुजा से 62, राजनांदगांव से 61, जांजगीर-चांपा से 48, महासमुंद से 44, बिलासपुर से 43, बस्तर से 40, बलौदाबाजार से 31, मुंगेली से 28, बेमतरा से 27, रायगढ़ से 24, धमतरी व सुकमा से 19-19, नारायणपुर से 18, कोरिया से 16, बीजापुर से 15, बालोद से 14, कबीरधाम व कांकेर से 12-12, सूरजपुर व जशपुर से 09-09, गरियाबंद से 07, कोरबा व बलरामपुर से 06-06, कोण्डागांव से 05, दंतेवाड़ा से 02, अन्य राज्य से 01 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

Screenshot 2020 08 28 21 08 15 92
Screenshot 2020 08 28 21 08 31 18
Screenshot 2020 08 28 21 08 45 05