10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से (जशपुर)

जशपुरनगर

कलेक्टर  हिम शिखर गुप्ता ने बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल की स्थिति में संबंधितों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्राध्यक्षों, प्राचार्यों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर परीक्षा के आयोजन के संबंध में समीक्षा की। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2016 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च तक संचालित होंगी। परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से 12.15 बजे तक संचालित होगी। कलेक्टर ने कहा है कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। परीक्षा के दौरान नकल की रोकथाम एवं आकस्मिक निरीक्षण हेतु पांच जिला स्तरीय एवं आठ विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल गठन किया गया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि संगठित रूप से नकल पाये जाने पर केन्द्राध्यक्ष पर एफआईआर तक दर्ज कराई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त फर्नीचर सहित पेयजल, प्रकाश, शौचालय व्यवस्था करने कहा है। फर्जी परीक्षार्थी को पकडनें के लिए फोटो सहित हस्ताक्षर का मिलान किया जायेगा। प्रश्न पत्र संबंधित थाना में रहेंगे जो कि परीक्षा के दिन ही केन्द्राध्यक्ष को उपलब्ध होंगे। बैठक में बताया गया कि जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 72 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गए है। 10 वीं की परीक्षा में 13 हजार 627 और 12 वीं की परीक्षा में 9 हजार 119 परीक्षार्थियों के बैठने की सम्भावना है।