एक लाख के इनामी समेत 03 नक्सली गिरफ़्तार.. जंगल मे एम्बुश लगाकर पुलिस टीम पर हमले की घटना में थे शामिल

दंतेवाड़ा. जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफ़लता मिली है. पुलिस ने एक इनामी समेत तीन नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है. पकड़े गए नक्सलियों पर नक्सली विचारधारा का गांव में प्रचार प्रसार, नक्सलियों के लिए मीटिंग आयोजित करना, प्रेशर बम, स्पाइक होल लगाने जैसे कई मामलों में पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी.

कटेकल्याण थाना क्षेत्र के ग्राम चिकपाल व कलेपाल के बीच जंगल मे नक्सलियों की आने की सूचना पर थाना कटेकल्याण और डीआरजी दंतेवाड़ा की टीम ने डीएकेएमएस अध्यक्ष पाण्डू माड़वी, जनमिलिशिया सदस्य मुचाकी मुड़ा, मुड़ाराम मरकाम को घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया.

गिरफ्तार किये गए सभी नक्सली 15 जनवरी को चिकपाल व कलेपाल के बीच जंगल में पुलिस टीम को एम्बुश में फंसाकर हथियार लूटने के इरादे से हमला करने की घटना में शामिल थे. डीएकेएमएस अध्यक्ष के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.