सड़क किनारे से वन विभाग ने हटवाया अतिक्रमण..पुलिस ने सम्हाला लोगो का विरोध…

सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपुर) जिले के सूरजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत लटोरी फारेस्ट बीट मे स्थित सोनवाही जंगल के समीप अंबिकपुर-बनारस मार्ग मे वन विभाग द्वारा आज अतिक्रमण हटाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोनवाही जंगल के समीप मुख्य मार्ग के दोनो तरफ अतिक्रमण-कारीयो का कब्जा दिन प्रतीदिन बढता जा रहा है.. जिससे सडक दुर्घटना की भी अंशका बढ रही है, जिसके लिऐ आज अतिक्रमण कारियों को हटाया गया है, वही कुछ अतिक्रमण कारियों ने हटाने का विरोध भी किया, जिसके बाद वन विभाग को पुलिस की सहायता लेनी पडी, अचानक अतिक्रमण हटाने कि खबर पर अतिक्रमण कारियों मे हडकंप मचा रहा, वही वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आय दिन यहा सडक के दोनो ओर अतिक्रमण बढता जा रहा है.. जिससे आने वाले समय मे यहा से हटाना मुश्किल हो जाता जिसके मद्देनजर यह कार्यवाही की जा रही है.. इस दौरान लटोरी चौकी प्रभारी द्वारा अतिक्रमणकारियों को हिदायत भी दी गई जिससे भविष्य मे सडक किनारे भूमी पर कब्जा न हो , इस दौरान लटोरी चौकी प्रभारी रविन्द्र सिहं, मिथलेश गुप्ता, वन विभाग से रमाशंकर यादव,  धिरेन्द्र सिहं, के एन पांडेय सहित वन विभाग के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे..