स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 जनपद पंचायत को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

जशपुरनगर (तरुण प्रकाश शर्मा)  मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित समारोह में जशपुर जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित जनपद पंचायतों को सम्मानित किया। जशपुर, मनोरा, बगीचा, कुनकुरी, फरसाबहार और पत्थलगांव जनपद पंचायत के सीईओ और जनपद पंचायत अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिले में स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। विगत एक वर्ष में इन जनपद पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित किया। जनजागरूकता के लिए छौव्वाटोली गठन किया गया, स्वच्छता मतदान, स्वच्छता स्वास्थ्य संगोष्ठी, स्वच्छता वार्ड प्रतियोगिता, रात्रि चैपाल, स्वच्छता श्रमदान, मिस्त्री नंबर वन प्रतियोगिता, बच्चन की पाठषाला, निगरानी समिति का गठन कर स्वच्छता की दिषा में बेहतर कार्य किया गया है।
anigif new
जनपद पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा प्रधान और मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमसिंह मरकाम, मनोरा की अध्यक्ष श्रीमती ममता भगत और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.आर. पहाड़ी, कुनकुरी की जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय पैंकरा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एल. सरल, पत्थलगांव की जनपद अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी भगत और मुख्य कार्यपालन अधिकारी भजन साय, फरसाबहार जनपद अध्यक्ष वेदप्रकाश भगत और मुख्य कार्यपालन अधिकारी भजन साय और बगीचा जनपद अध्यक्ष प्रदीप नारायण सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुुवर सिंह मार्को को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार जनपदों और जिले के समस्त घरों में शौचालयों का निर्माण पूर्ण होनेे, समस्त परिवारों द्वारा शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित करने और इसका प्रमाणन राज्य स्तर से करने के बाद ही जनपदों और जिले को ओ.डी.एफ. घोषित किया जाना है। इस अनुसार जनपद अध्यक्ष और जनपद सीईओ की कर्मठता से एवं राज्य स्तरीय सत्यापन उपरांत यह जनपद पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
23anigif