सरगुजा में कुएं में गिरे भालुओं को देसी जुगाड से निकालने की हो रही कोशिश… जामुन के चक्कर में गिरने की आशंका

Bear Rescue In Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दो भालू कुएं में गिर गए है. जिस कुएं में भालू गिरे है. उसमें जामुन का पेड़ है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जामुन खाने के चक्कर में भालू कुएं में गिर गए होंगे. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. दोनों भालुओं को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है.

IMG 20220617 WA0075

वन विभाग कर रहा रेस्क्यू

मामला उदयपुर वन परिक्षेत्र के कठमुंडा जंगल का है. इस जंगल में एक सुखा कुआं है. उसी कुएं में 10 घंटे से मादा भालू और शावक गिरे है. वन विभाग की ओर से 10 वनकर्मी मौके पर है. भालुओं को बाहर निकालने रेस्क्यू किया जा रहा है.

IMG 20220617 WA0073

देसी जुगाड़ से निकालने की कोशिश

इधर भालुओं के कुएं में गिरने की जानकारी मिलने पर देखने के लिए दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंच गए है. फिलहाल देसी जुगाड सीढ़ी से भालुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.