सैनिक स्कूल के मसले पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री की दखल : अभिवावको मे खुशी की लहर

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर मे स्थापित छत्तीसगढ के एकमात्र सैनिक स्कूल के लिए बना भवन,,, सैनिक स्कूल को मिल पाएगा या नही ,, ये कहना तो मुश्किल है ,, लेकिन इस संबध मे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के एक पत्र ने सैनिक स्कूल के पाले मे खुशी का संचार कर दिया है। दरअसल कुछ महीने पहले राज्य शासन ने सैनिक स्कूल के आबंटित भूमि मे बने भवन को,, प्रस्तावित मेडिकल कालेज के लिए आबंटित कर दिया था। जिसके बाद से अभिवावक सरकार के इस फैसले को लेकर खफा थे। और अभिवावको ने इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर राज्य शासन और केन्द्रीय रक्षा मंत्री तक से निवेदन किया था,,, कि सैनिक स्कूल के लिए बने भवन को सैनिक स्कूल को ही हैंडओवर किया जाए। लेकिन अभिवावको की ये मांग निर्थक साबित हो रही थी। इसी बीच अब केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री इंद्रजीत सिंह के एक पत्र ने अभिवाको के खेमे मे खुशी ला दी है। जिसमे केन्द्रीय मंत्री ने सीधा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ये कहा है कि सैनिक स्कूल के भवन को सैनिक स्कूल को ही दिया जाए। इस बात की जानकारी सैनिक स्कूल के एलबीए गुलशेर खान ने दी। unnamed (10)