सेव वाटर एंव पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने यहाँ खेली गई होली

होली के दिन पूर्व खेली गई होली मे बच्चो ने दिया संदेश

अम्बिकापुर

होली का त्यौहार आते ही बच्चो मे स्वाभाविक खुशी का माहौल व्यापत हो जाता है। इस त्यौहार को बच्चे अपने अपने ढंग से मनाते है । फिर चाहे होली के पहले स्कूल का आखिरी दिन हो या फिर खेल मैदान मे इस त्यौहार के पूर्व होली खेलने का आयोजन हो, हर तरीके से बच्चे होली का त्यौहार मनाकर खुशिया बिखेरने मे पीछे नही हटते है। ऐसा ही उत्साह होली के पूर्व शहर के स्टेडियम ग्राउण्ड के बास्केटबाल ग्राउण्ड मे देखने को मिला। जंहा बच्चो ने अपने ग्राउण्ड मे खेल प्रशिक्षको और अपने खिलाडी साथियो के साथ होली का त्यौहार मनाया।

बास्केबाल ग्राउण्ड मे मनाई गई होली इसलिए भी खास रही क्योकि होली के दिन पूर्व ही बच्चो ने सूखी होली खेलकर ना केवल सेव वाटर के नारे का संदेश आल लोगो को दिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आम लोगो को प्रेरित किया। बास्केटबाल के खेल प्रशिक्षक एंव सचिव राजेश प्रताप सिंह की मौजूदगी मे हुए इस आयोजन मे अतिथि के तौर पर विनोद अग्रावल, कृष्णा सिंह(पिंटू), अभिषेक गर्ग, आलोक सोनी, आनंद डोंगरे, रामजीवित, रितेश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही बास्केट बाल खिलाड़ी आबिद, सुहैल, पूजा अम्बंष्ट, साहिल, प्रियंका, खुशबू, रोहित भी आयोजन में उपस्थित रहे।