सूरजपुर:- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने वर्ष 2013 की अंतिम क्राईम मिटिंग लिया

9
सूरजपुर:-

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी ने वर्ष 2013 की अंतिम क्राईम मिटिंग आज जिला पुलिस कार्यालय में ली। जिसमें वर्ष के अंत में लंबित अपराध, षिकायत को न्यूनतम स्तर पर लाने अथवा लंबित संख्या शून्य कर देने के संबंध में विस्तृत समीक्षा थाना/चैकी प्रभारियों से की गई इस दौरान उन्होंने सभी को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने पर बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में भी पूरी ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने सौपें गये दायित्वों का निर्वहन करें तथा इस बावत् आवष्यक दिषा-निर्देष दिया। इस दौरान श्री सोरी ने विषेष रूप से निर्देष दिया कि लंबित अपराध व षिकायत का निराकरण किया जाना है किन्तु जल्दबाजी में त्रुटिपूर्ण निराकरण नहीं करेंगे। गुम इंसान दस्तयाब करने हेतु विषेष अभियान चलाकर दस्तयाब करने, स्थाई वारंट की तामीली करने, लंबित षिकायतों की जांच शीघ्र करने, थाना/चैकी में निर्माणाधीन कार्यो को थाना व चैकी प्रभारी स्वयं अपने निगरानी में उच्च गुणवत्ता से कराये जाने, ग्राम भ्रमण करने, गुण्डा तथा निगरानी बदमाषों की नियमित चेकिंग करने, ग्राम रक्षा समिति की बैठक लेने, चलित थाना लगाकर मौके पर ही समस्याओं के निदान करने, बैंकों की सुरक्षा करने, नववर्ष पर काफी संख्या में लोगों के पिकनीक स्पाॅटों पर जाने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था लगाने, झगड़ेलू व सीमावर्ती ग्राम में नियमित रूप से प्रभावी गष्त व पेट्रोलिंग करने निर्देषित किया। इस दौरान श्री सोरी ने मुख्य रूप से कहा कि पुलिस का कार्य पारदर्षी और पीड़ितों को तत्काल न्याय देने वाला होना चाहिए इस हेतु थाना प्रभारियों को आवष्यक कार्य करने निर्देषित किया। इस दौरान सीएसपी सूरजपुर प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, सूबेदार सतीष धुर्वे, टीआई सूरजपुर मानकराम कष्यप, टीआई हरविन्दर सिंह, अनूप एक्का, सी.पी.बड़ा, डी.आर.टण्डन, एसआई प्रदुम्मन तिवारी, राजेष पटेल, चैकी प्रभारी रामनगीना यादव, प्रमोद पाण्डेय, सी.आर.राजवाड़े, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, एसआरसी अखिलेष सिंह सहित जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारी उपस्थित रहे।