सूखे कुंए में गिरा लकडबग्घा… 20 घंटे बाद शुरू हुआ रेस्क्यू…

सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) जिले का दूरस्त गाँव बिहारपुर वनपरिक्षेत्र मे शनिवार कि रात करीब 7 बजे एक सूखे कुएं मे लकडबग्घा गिर गया, जिसका रेस्कयू वन विभाग द्वारा करीब 20 घंटे बाद से प्रारंभ किया गया.. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनीवार शाम को लगभग 7:00 बजे जंगली लकड़बग्घा सूखे कुएं में गिर गया था, इसकी सूचना वन विभाग को भी रात मे ही दिया गया , इसके बाद भी वन विभाग के तरफ से करीब 20 घंटे बाद निकालने कस प्रयास किया गया, समाचार लिखे जाने तक लकड़बग्घा को कुएं में से नहीं निकाला जा सका था ,करीब 30 फिट गहरे कुएं मे लकडबग्घा गिरा हुआ है ,
यह घटना चांदनी बिहारपुर के ग्राम महुली पण्डो पारा की घटना है , वन विभाग के धिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नेटवर्क नही होने से संपर्क नही हो सका, बहरहाल पिछले दिनों ऐसी ही एक वारदात में गड्ढे में गिरी हथिनी पद्मावती की मौत हो गई थी और अब ये लकडबग्घा कुंए में गिरा हुआ है.. बीस घंटे बाद भी सही पर लकड़बग्घे को बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू पूरा नही हो सका था..