सिलम्बम में सरगुजा संभाग का शानदार प्रदर्शन

अम्बिकापुर 

  • मुगेली मे आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 
  • नए खेल सिलम्बम मे सरगुजा को मिली सफलता
  • शा ० उ० मा० विद्यालय कुन्दी कला के खिलाड़ियों ने बढाई सरगुजा की शान

14 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2014 मुगेली में आयोजित सिलम्बम खेल में सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग व सब – जूनियर वर्ग में राज्य में दूसरे स्थान पर रहा। यह प्रतियोगिता 28 सितम्बर से 30 सितम्बर 2014 तक मुगेली में आयोजित की गई थी।  प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 6 जोन की टीम ने हिस्सा लिया था ।

सरगुजा संभाग सिलम्बम खेल में  पदक तालिका के अनुसार

जूनियर बालक – बालिका में दूसरा स्थान, सब – जूनियर बालक वर्ग में दुसरा, सब – जूनियर बालिकाओं के वर्ग में तिसरा स्थान रहा वहीँ सीनियर वर्ग में मिला जुली स्थिति में था। इस पूरे प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग ने 6 स्वर्ण पदक , 12 रजत पदक, 16 कास्यं पदक जीता, इस सिलम्बम में सरगुजा संभाग के शा० उ० मा० विद्यालय कुन्दी कला के बालक – बालिका खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । पिछले वर्ष भी सिलम्बम खेल शा ० उ० मा० विद्यालय कुन्दी कला के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता पटना व रांची में 7 रजत पदक, 11 कास्यं पदक हासिल किया है । इस वर्ष 4 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 7 कास्यं पदक हासिल किया। जहाँ इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग से शा० उ० मा० विद्यालय कुन्दी कला, अजबनगर, मल्टी परपज स्कूल, उदयपुर, मा० विद्यालय झिरमीटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, इस खेल के कोच श्री राजेश प्रताप सिंह (व्यायाम शिक्षक), सहायक रुप में श्री कमल किशोर निकुंज, श्री सन्दीप खोलखो, विशेष रूप सहयोग सहायक क्रीड़ा अधिकारी प्रमेन्द्र बहादुर सिंह, इन सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य में सरगुजा संभाग को उपलब्धि मिला।