सामाजिक-आर्थिक विकास से बनी राज्य की विशेष पहचान : डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री ने किया रोटरी डिस्ट्रिक्ट सम्मेलन का शुभारंभ
देश-दुनिया को पोलियो मुक्त बनाने रोटरी के महाअभियान की प्रशंसा

रायपुर, 20 दिसम्बर 2013

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सामाजिक-आर्थिक  विकास के फलस्वरूप आज देश में इस नये राज्य की एक विशेष पहचान बनी है। डॉ. सिंह आज शाम यहां एक निजी होटल में रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3261 द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेंस के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे।3059ccc सम्मेलन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के रोटेरियन हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि तेरह वर्ष पूर्व संतुलित विकास के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ अंचल को राज्य का स्वरूप दिया गया। राज्य निर्माण के समय नक्सल समस्या, कुपोषण और पलायन इस राज्य की प्रमुख समस्याएं थीं। इन समस्याओं को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए हमारी सरकार ने समयबद्ध कार्य योजना बनाकर सधे कदमों से अपना सफर शुरू किया।
डॉ. सिंह ने कहा कि बीते दस वर्ष के कार्यकाल में इन समस्याओं को दूर करने में हमें उल्लेखनीय सफलता मिली है। कुपोषण और पलायन की समस्या को दूर करने के लिए हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून बनाया। इस कानून की वजह से आज गरीबों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है। डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में सभी रोटेरियनों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि देश और दुनिया को पोलियो मुक्त बनाने के लिए पल्स पोलियो महाअभियान में रोटरी इन्टरनेशनल का विशेष योगदान है। रोटरी इन्टरनेशनल ने इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए सेवाभाव से मिशन की तरह काम किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि रोटरी इन्टरनेशनल के सदस्यों ने कड़ी मेहनत और लगन से इस महाअभियान को पूर्णाहूति तक पहंुचाया है। यह सफलतम अभियान देश-दुनिया के इतिहास में स्वयं चिन्हांकित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने छत्तीसगढ़ को खनिज और वन सम्पदा सम्पन्न बनाया है। यहां के जंगल में वनोपजों का विशेष संग्रह है। खनिज सम्पदा के मामले में भी हमारा राज्य देश के प्रमुख खनिज उत्पादक राज्यों में शामिल है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास के लिए वर्ष 2020 तक की कार्य योजना बनायी गयी है। इस कार्य योजना पर अमल होने के बाद छत्तीसगढ़ विकास के शिखर तक पहंुचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ आए रोटेरियन को इस राज्य को जानने समझने का अवसर मिलेगा। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में आर्थिक और सामाजिक विकास की अनेक योजनाएं शुरू की हैं। रोटरी इन्टरनेशनल के सदस्यों को छत्तीसगढ़ में भी काम करने का अवसर मिलेगा। रोटरी इन्टरनेशनल छत्तीसगढ़ में भी किसी महाअभियान में शामिल होता है तो प्रदेश सरकार की ओर से भरपूर सहयोग मिलेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट सम्मेलन में आए प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ में भी सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी भागीदारी करने के लिए कार्य योजना बना सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रोटेरियन श्री शशि वरवण्डकर उल्लेखनीय कार्यो के लिए रोटरी इन्टरनेशनल की ओर से पुरस्कृत किया। उन्होंने सम्मेलन के संदर्भ में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी समारोह में किया। समारोह के विशेष अतिथि विधायक श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में रोटरी इन्टरनेशनल के सामाजिक सेवा की चर्चा की।
रोटरी क्लब के रायपुर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री राकेश चतुर्वेदी ने रोटरी इन्टरनेशनल के इतिहास और मानव सेवा के कार्यो पर प्रकाश डाला। बांग्लादेश से आए रोटेरियन डॉ. सलीम रजा, रोटरी इन्हरव्हील की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सूर्यमूर्ति सहित श्री रमेश अग्रवाल ने भी इस अवसर अपने विचार व्यक्त किए।