सात मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपायुक्त के पद पर पदोन्नत


रायपुर 01 जनवरी 2014

राज्य शासन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सात मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उपायुक्त के पद पर वेतनमान रूपए 15600-39100 (ग्रेड वेतन रूपए 6600) में पदोन्नत कर उनकी नयी पदस्थापना की गई है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश के अनुसार श्री जयचंद्रराम भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पण्डरिया जिला कबीरधाम को उपायुक्त पद पर पदोन्नत कर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम, श्री अभिमन्यु साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजेपुर जिला जांजगीर-चांपा को उपायुक्त पद पर पदोन्नत कर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा, श्री देवेन्द्र कुमार कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग को उपायुक्त पद पर पदोन्नत कर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, श्री भारती साय भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद को उपायुक्त पद पर पदोन्नत कर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद, श्री हरिराम सिदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा जिला महासमुंद को उपायुक्त पद पर पदोन्नत कर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, श्री रामखिलावन शर्मा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को उपायुक्त पद पर पदोन्नत कर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत धमतरी और श्री चन्द्रप्रकाश सिंह सांख्यिकी अधिकारी विकास आयुक्त कार्यालय रायपुर को उपायुक्त पद पर पदोन्नत कर मुख्यालय विकास आयुक्त कार्यालय रायपुर पदस्थ किया गया है।