सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन

  • राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय रासेयो सात दिवसीय शिविर का समापन
  • ग्राम केशगवां में आयोजित किया गया शिविर

अम्बिकापुर 

उदयपुर राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत केशगवां में किया गया । सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन गरिमामय माहौल में किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सपना सिंह, देवेश कुशवाहा, क्रान्ती रावत, ललन सिंह ने शिरकत किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप जांगड़े ने सात दिवस तक किये गये कार्याें के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित अतिथियों एवं आम लोगों को बताया कि केशगवां अंर्तगत यादवपारा, उरांवपारा, ललमटियापारा, बस्तीपारा के सभी परिवारों का सर्वे कर समस्याओं को लिपिबद्ध किया गया। सर्वे में 53 परिवार के लोगों ने भाग लिया जिसमें पेयजल, पेंशन, राशन कार्ड, बीपीएल परिवार मे नाम नही होना,सड़क का निर्माण एवं शौचालय निर्माण मुख्य समस्या है। शिविरार्थियों ने प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे से 9 बजे तक प्रभातफेरी, योगा एवं खेलकुद किया जाता था। इस दौरान केशगवां गांव के सभी 17 हैण्डपम्पों की साफ सफाई एवं उनके आसपास सोखता गड्ढा का निर्माण किया गया । दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा मंे नारी शिक्षा, छुआछुत, जातिभेद, नशाखोरी, शराब सेवन के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया एवं इनसे कैसे निजात पाये इनका उपाय भी बताया गया । स्वच्छ तन-मन, जल संवर्धन आदि विषयों पर भी चर्चा की गई । शाम को प्रत्येक दिन ग्रामीणों की उपस्थिति में गीत, कविता, नुक्कड़, नाब्क, व्यंग्य, नृत्य आदि के माध्यम से सामाजिक बुराईयों से बचने के बारे में मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गई। ग्रामीण भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन एस.के.भारती ने किया। कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति तिकी, सचिव प्रकाश ठाकुर, सह सहसचिव राहुल गुप्ता, सोनू योदव, काशी यादव, श्यामलाल, नेपाल, पुलुश, देवकुमार, कमलसाय, देवतराम, पारसनाथ, कृष्णा, महेन्द्र, विजेन्द्र, तुलश्वर, अभिषेक, मिश्रा, उमेश्वर, प्रीतम दास, कमलेश, गोविन्द, रविन्द्र, मो. आजाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।