सरगुजा ने जीता फाइनल..सरगुजा और महासमुंद के मध्य था भिलाई में फाइनल

अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रियाजुदीन मेमोरियल अंडर 19 इंटर डिस्टिक 2 दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरगुजा और महासमुंद के मध्य भिलाई में खेला गया । जिसमे महासमुंद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने पहली पारी में रोहित यादव के शानदार 119 रन और कौसल के 54 रनों की बदौलत 245 रनों का विशाल स्कोर दे दिया। जिसमें महासमुंद के खिलाड़ी साहिल खान ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। जवाब में उतरी महासमुंद की टीम  पहली पारी में 108 रन बना कर आल आउट हो गई।जिसमें सर्वाधिक स्कोर अक्षय गोलोहा ने 30 रन बनाए। सरगुजा की तरफ से रक्षित सिंह और मुजाहिद खान ने 4-4 विकेट लिए और आयुष सिंह ने 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में उतरी सरगुजा की टीम ने 4 विकेट खोकर रन बनाए।जिसमे सौरभ त्रिपाठी ने नाबाद 32 और रोहित ने नाबाद 21 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर सरगुजा की टीम को विजयी घोषित किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ के संरक्षक महाराजा टी एस सिंह देव ने सरगुजा के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। टीम के कोच रोचक रतन मेवाती एवं मैनेजर विशेष दुबे थे। इस जीत के लिए संघ के अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह सचिव विनीत जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है साथ ही संघ के सदस्यों सहित खिलाड़ियों में हर्ष व्यप्त है।