संजीवनी व महतारी को ऑन करने अधिकारियों ने की मसक्कत…

 

अम्बिकापुर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर संजीवनी व महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों द्वारा वाहन की चाभी व मोबाईल लेकर नदारत हो जाने की सूचना कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित थानों में दे दी है। हड़ताल के आज दूसरे दिन व्यवस्था बहाल करने व वाहनों को ऑन रोड करने संजीवनी व महतारी एक्सप्रेस कंपनी के अधिकारी पूरे दिन पसीना बहाते रहे। रायपुर से दूसरी चाभी मंगाकर सरगुजा की संजीवनी व महतारी एक्सप्रेस को कुछ हद तक ऑन रोड कर दिया गया है। बलरामपुर में महतारी एक्सप्रेस के चक्के अभी भी थमे हुये हैं। जिले में मात्र एक रघुनाथनगर में महतारी एक्सप्रेस के ऑन रोड होने की सूचना है। कर्मचारियों द्वारा वाहन की चाभी व मोबाईल लेकर नदारत रहने के कारण वैकल्पिक तौर पर सीएमओ की ओर से चालक व स्टाफ की व्यवस्था की गई है। कर्मचारियों के इस हड़ताल से बिगड़ी आकस्मिक स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण गंभीर मरीजों व प्रसूताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि गुरूवार को संजीवनी व महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने अस्पताल में पदस्थ ईएमटी को सेवा से पृथक कर देने के विरोध सहित अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दिया था। स्थानीय पीजी कॉलेज में धरना देते हुये अपनी आवाज बुलंद की थी। दोनों वाहनों के कर्मचारी वाहन लेकर धरने में पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व कंपनी के अधिकारियों की समझाईश के बाद धरना तो समाप्त हो गया था, परंतु अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर भी कर्मचारी काम पर नहीं पहुंचे थे। गुरूवार को सरगुजा के मात्र उदयपुर में संजीवनी वाहन का परिचालन चल रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला प्रशासन के निर्णय पर कंपनी के अधिकारियों ने शाम तक वाहन की चाभी व कंपनी के मोबाईल लेकर नदारत कर्मचारियों की सूचना संबंधित क्षेत्र के थानों में दे दी थी। पुलिस पूरी रात कर्मचारियों की खोजबीन करती रही। आज दूसरे दिन भी व्यवस्था बहाल नहीं होने पर कंपनी के अधिकारियों ने रायपुर से चाभी मंगवाकर फिलहाल सरगुजा क्षेत्र में संजीवनी का परिचालन शाम तक प्रारंभ करवाये, इसके लिये सीएमओ द्वारा चालक व स्टाफ की व्यवस्था वैकल्पिक रूप से कराई गई थी।