शासकीय कार्यालयों की कटेगी बिजली 18 करोड़ 20 लाख रुपये बकाया..!

संभाग के शासकीय विभागों में बिजली बिल का 18 करोड़ 20 लाख का बकाया 

मुख्य अभियंता मुकेश नाहर ने दिये कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही के निर्देश

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता मुकेश नाहर ने सरगुजा संभाग में शासकीय विभागों एवं छोटेएबड़े बकायादार उपभोक्ताओं से बिजली बिल के वसूली के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये है। उन्होंने दोनो वृत के अधीक्षण अभियंताओं से लेकर कार्यपालन अभियंताए सहायक अभियंताए कनिष्ठ अभियंता को बकाया वसूली में तेजी लाकर राजस्व वसूली के लक्ष्य को हासिल करने को कहा है। इसी के मद्ेदनजर विद्युत कंपनी के आला अधिकारियों ने डिवीजन स्तर से लेकर वितरण केन्द्रों तक बकाया वसूली अभियान के लिए बकायादारों के नाम चिन्हांकित कर कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही के लिए तैयारी कर ली है।

विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग के बैकुण्ठपुर वृत जिसमें सूरजपुर एवं कोरिया जिले आते हैं। इन जिलों में उच्च दाब एवं निम्नदाब के शासकीय विभागों का 12 करोड़ 95 लाख 59 हजार 215 रूपये का बकाया शेष हैए जिसमें सिंचाई विभाग के 81 लाख 57 हजारए राजस्व विभाग के 50 लाख 5 हजारए पुलिस विभाग के 9 लाख 74 हजारए वन विभाग के 5 लाख 96 हजारए कृषि विभाग के 3 लाख 70 हजारए मतस्य विभाग 6 हजारए न्यायालय के 1 लाख 51 हजारए शिक्षा विभाग के 52 लाख 12 हजारए स्वास्थ्य विभाग 5 लाख 92 हजारए आदिम जाति एवं कल्याण विभाग के 15 लाख 54 हजारए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 18 हजारए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 11 लाख 12 हजारए ग्रामीण एवं उद्योग विभाग के 1 लाख 90 हजारए पशु विभाग के 12 लाख 70 हजारए महिला एवं बाल विकास विभाग के 66 हजारए ग्रामीण अभियांत्रिकीय विभाग के 4 हजारए शहकारी एवं पंचायत विभाग 1 करोड़ 38 लाखए 13 हजारए शहकारी बैंकों के 7 हजारए ग्रामीण बैंकों के 70 हजारए लोक निर्माण विभाग के 4 करोड़ 2 लाख 79 हजारए ट्रंासिस्ट विभाग के 7 हजार उसी प्रकार केन्द्र सरकार से संबंधित विभागों क्रमशरू रेलवे के 7 लाख 9 हजारए डाक विभाग के 6 हजार एवं दूर संचार के विभाग 2 लाख 32 हजार इन जिलों में नगरीय निकायों एवं नगर पंचायतों के 4 करोड़ 36 लाख 19 हजारए ग्राम पंचायतों के 55 लाख 23 हजार शेष हैं।

अम्बिकापुर वृत के अन्तर्गत यथा सरगुजाए बलरामपुर एवं जशपुर जिलों मे शासकीय विभागों के लगभग 5 करोड़ 25 लाख का बकाया हैए जिसमें लोक निर्माण विभाग के 1 करोड़ 61 लाख 3 हजारए सिंचाई विभाग के 17 लाख 81 हजारए जिला कार्यालयों के 2 लाख 28 हजारए राजस्व विभाग के 24 लाख 25 हजारए पुलिस विभाग के 18 लाख 83 हजारए वन विभाग के 7 लाख 88 हजारए कृषि विभाग के 2 लाख 31 हजारए न्यायालय परिसरों के 68 हजारए शिक्षा विभाग के 85 लाख 7 हजारए स्वास्थ्य विभाग के 33 हजार 82 हजारए आदिम जाति एवं कल्याण विभाग के 20 लाख 38 हजारए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के 13 लाख 82 हजारए ग्रामीण एवं उद्योग विभाग के 6 लाख 84 हजारए पशु विभाग के 15 लाख 19 हजारए महिला एवं बाल विकास विभाग के 4 लाख हजारए ग्रामीण अभियंात्रिकीय विभाग के 28 हजारए शहकारी बैंक के 2 हजारए खाद्य विभाग के 24 हजारए आदिम जाति समिति के 15 हजारए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के 15 हजारए डाक विभाग के 5 हजारए दूरसंचार विभाग के 3 लाख 96 हजार तथा नगरीय निकायों एवं नगर पंचायतों के 1 करोड़ 44 लाखए 80 हजारए ग्राम पंचायतों के लगभग 27 लाख 98 हजार का बकाया शेष है।

विद्युत कम्पनी के मुख्य अभियंता श्री नाहर ने शासकीय विभाग के सभी बकायादारों एवं उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि दिये गये समयावधि में बिल का भुगतान आवश्यक रुप से करें चूंकि राजस्व वसूली के लक्ष्य को देखते हुए कंपनी के सभी अधिकारियों को बकाया वसूली के लिए अभियान चलाने को कहा गया है साथ ही उन्होंने जिला कार्यालयों में आयोजित टीएल बैठक की माध्यम से सभी विभागों को सूचित कर बकाया भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।