शहीदों को अपमान और माओवादियों से सांठगांठ भाजपा की फितरत

रायपुर 06 दिसंबर 2014
भाजपा प्रदेष अध्यक्ष धरमलाल कौषिक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने पलटवार किया है। प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धरमलाल कौषिक समर्पित माओवादियों को भाजपा संगठन में स्थान लेने के लिये आमंत्रित कर भाजपा की माओवादियों से सांठगांठ उजागर कर चुके है। छत्तीसगढ़ में 2013 के चुनावों के ठीक पहले नंदकुमार पटेल, विद्याचरण षुक्ल, महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार, दिनेष पटेल, योगेन्द्र षर्मा, अभिशेक गोलछा, गोपी माधवानी सहित कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी को समाप्त करने की साजिष रची गयी और भाजपा सरकार ही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सुरक्षा मुहैया नहीं करने के लिये जिम्मेदार है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को माओवादियों के हाथों गंवाया है। भाजपा सरकार में षहीदों का तीन-तीन बार अपमान की घटनायें हो चुकी है फिर भी भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौषिक स्तरहीन असंयमित बयान बाजी कर रहे है। दिग्विजय सिंह द्वारा माओवादियों से हिंसा छोड़ने की अपील पर भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष की प्रतिक्रिया असंतुलित, असंयमित और बौखलाहट से भरी हुयी है। धरमलाल कौषिक माओवाद को बढ़ावा देने वाली और पनाह देने वाली भाजपा के नेता है। धरमलाल कौषिक की पार्टी भाजपा ने षहीदों की बार-बार अपमान किया है। तीन साल पहले किरंदुल में कचरा गाड़ी में षहीदों के षव ढोये गये। 1 दिसंबर को हुयी जवानों की षहादत का तिरंगा लगी वर्दी कचरे के ढेर में डालकर अपमान किया गया। फिर जष्न और भव्यता के साथ अमितषाह के स्वागत की बाते कर भाजपा ने एक बार फिर षहादत के प्रति असम्मान दिखाया है।