शहर मे कल मनाई जाएगी दिपावली क्योकि मुख्यमंत्री आने वाले है……

अम्बिकापुर

जब ,,कभी भी,, किसी भी शहर मे,,  V-VIP का दौरा रहता है। शहर को रंग रोगन कर इतना रंगीन कर दिया जाता है। कि ऐसा महशूश होने लगता है कि V-VIP हमेशा हमारे शहर मे आते रहते तो अच्छा होता । ऐसा ही पिछले दो दिनो से अम्बिकापुर मे देखने को मिल रहा है । जब 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह को अम्बिकापुर आना है।  दरअसल जिन रास्तो से मुख्यमंत्री को गुजरना है। जिस स्थान पर मुख्यमंत्री का पंहुचना है। उन सभी स्थानो मे दीवाली कल मनाई जाएगी।

गौतलब है कि मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह को आठ अक्टूबर को अम्बिकापुर मे आयोजित प्रशासनिक और पार्टी के कार्यक्रमो मे हिस्सा लेना है। जिसके लिए मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा पीजी कालेज ग्राउण्ड मे लैण्ड करेंगे । फिर उसी मैदान मे स्थित हांकी स्टेडियम मे आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के लिए जिस हांकी स्टेेडियम की गाजर घास उखाड कर उसे लाल पीला कर दिया गया है। वो हांकी स्टेडियम पिछले कई खेल आयोजनो मे प्रशासनिक उदासीनता का शिकार रहा है। unnamed (1)

इसके बाद मुख्यमंत्री जिस अम्बिकापुर मनेन्द्रगढ रोड से होकर कोतवाली थाना के उद्घाटन के लिए जाएगे। उसमे वर्षो से विद्मान गढ्ड़ो को पीडब्लूडी NH  द्वारा आज पूरे लाव लश्कर के साथ पाटा जा रहा है। लेकिन कल तक इन गड्ढो मे ना ही साईकिल सवार भी ठीक से साईकिल नही चला पाता था। और बरसात होने पर पैदल चलने वाले राहगीर भी सडक किनारे बनी दुकानो या घास पर चलना उचित समझता था।

इसे शहर का दुर्भाग्य कहे या फिर प्रशासनिक उदासीनता समझ नही आता । लेकिन इतना तो जरुर कहा जा सकता है कि अतिथि देव भव …………. आप हमेशा आते रहे । और हमारी रोड रोज ऐसे ही चमकती रहे।