व्हाट्अप से जनसमस्या का निराकरण

अम्बिकापुर
जनसमस्या एवं जन षिकायतों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण के लिए व्हाट्सअप का प्रयोग किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि षिकायत प्राप्त होने के पष्चात आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजने और उनके निराकरण करने में समय लगता है। व्हाट्सअप से समय एवं डाक खर्च की बचत के साथ ही त्वरित निराकरण करने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग को व्हाट्अप किया जाएगा और विभाग इसका प्रिन्ट लेकर निराकरण कर इसकी जानकारी कलेक्टर को व्हाट्अप के माध्यम से अवगत कराएगा। उन्होंने इस कार्य हेतु सभी विभागो को अपने कम्प्यूटर आॅपरेटर को दक्ष करने कहा है। इस कार्य के लिए चिप्स के ई-जिला प्रबंधक श्री चंदन सिंह एवं श्री सौरभ मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।