वीडियो : पुलिया के ऊपर बह रही पानी में ट्रक पार करना पड़ा महंगा…देखिए अंजाम

धमतरी. बरसात के दिनों में अक्सर यह देखा जाता है की नदी, नाले में अत्यधिक पानी हो जाने से उफान पर रहते हैं. और कहीं-कहीं तो ऐसा हो जाता है की मूसलाधार बारिश हो जाने से पुल-पुलियों के ऊपर से भी पानी बहने लगता है. ऐसे में नदी पार करना मतलब अपनी जान हथेली पर लेकर चलना. फिर भी ज्यादातर देखा जाता है की उफनती नदी में ट्रक, कार, बाइक आदि पार करते हैं. और ऐसे में कभी-कभी हादसे भी हो जाते हैं, तो कभी हादसे होते-होते बच जाते हैं. ऐसा ही एक वाक्या हुआ है धमतरी में. जहाँ एक ट्रक चालाक उफनती नदी में पानी मे डूबे पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था. और ट्रक अचानक पलट गई.

जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के बोरई थाना क्षेत्र के धमतरी-ओडिशा मार्ग में उफ़नती सीतानदी में ट्रक चालक पानी मे डूबे आठ दहरा पुल से ट्रक पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी ट्रक अचानक बिच में आकर पलट गई. जिसके बाद किसी तरह ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर अपनी बचाई..

देखिए वीडियो…

https://youtu.be/N_xzW0aki6A