लोक सुराज अभियान का सफर जारी

कृषकों को बांटे गये खाद-बीज, दवायें, कृषि यंत्र एवं बगैर ब्याज के ऋण का वितरण
अम्बिकापुर(उदयपुर)

लोक सुराज अभियान 2015 के अंतर्गत कृषि विभाग एवं आ.जा.से.सह.समिति द्वारा संयुक्त रूप से कृषक सम्मेलन का ब्लाॅक मुख्यालय सहित डांडगांव एवं सलका में भी इसका आयोजन किया गया । कृषि विभाग द्वारा संचालित उन्नत एवं नयी तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने हेतु अम्बिकापुर से शुरू हुआ कृषक रथ ब्लाॅक मुख्यालय उदयपुर पहुंचा। लोगों को इसके माध्यम से अनेकों प्रकार की जानकारियां विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। कृषक रथ जहां जहां रूका वहां विभाग द्वारा भव्य कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विभागों जैसे उद्यानिकी, कृषि, पशुपालन, राजस्व एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषक हित में संचालित नवीन योजनाओं के बारे में विस्तार से कृषकों को जानकारी दी । साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास खण्ड को विकास के पथ पर ले जाने हेतु विभिन्न सुझाव दिये एवं अपनी बात लोगों के समक्ष रखी। इस सम्मेलन में विभागों द्वारा चयनित unnamed (66)कृषकों को विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी दिया गया। जिनमें कृषि विभाग द्वारा मक्का मिनी कीट, उड़द मीनी कीट, स्प्रेयर पंप, पावर ट्रिलर, उद्यानिकी विभाग द्वारा उन्नत किस्म के सब्जी के बीजों का वितरण, पशुपालन विभाग द्वारा पशु संबंधित दवाओं एवं सहकारी समितियों द्वारा दर्जनों कृषकों को बगैर ब्याज ऋण वितरण किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उपस्थित जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से बिजली एवं पानी की समस्या शामिल है। कार्यक्रम में काफी संख्या में आम नागरिकों सहित जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य भोजवंती ंिसंह, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजीव सिंह, जनपद सदस्य रैमुनिया मिर्रे, उप संचालक कृषि एस.बी.बीरा, अुनविभागीय कृषि अधिकारी डीसी कोसले, सहायक संचालक अजय अनंत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नान साय मिंज, तहसीलदार मिथलेश कुमार डोंडे, नायब तहसीलदार पवन कोसमे, समिति प्रबंधक सी.पी.गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीके मालवीय, जेएस पवार, कृषि विकास अधिकारी कुलजीत पैकरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । मंच का संचालन सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया।