लग्जरी कार में मिला एक क्विंटल 60 किलो गांजा..!

अम्बिकापुर 
शहर में मानिप्पुरम फायनेंस के आफिस में चोरी के बाद पुलिस द्वारा लगाईं गई नाके बंदी में चेकिंग के दौरान गांधीनगर पुलिस ने 1 क्विंटल साठ किलो गांजा बरामद किया है, यह गांजा लग्जरी कार में ले जाया जा रहा था, पुलिस के मुताबिक़ गांजे की यह खेप ओडीसा से दिल्ली ले जाई  जा रही थी। डकैती के आरोपियों की पतासाजी में वाहनों की तलासी ले रही पुलिस के हाथ यह लग्जरी वाहन लगा जिसमे गांजा तस्करी करते 2 आरोपी भी गिरफ्तार किये गए है, गांजे की कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है,  बहरहाल एक माह में गांजे की दो बड़ी खेप पकड़ने में  पुलिस ने सफलता हासिल की है।
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश,झारखंड, बिहार और उड़ीसा से लगे होने के कारण सरगुजा के रास्ते ही गांजे का परिवहन करना इन तस्करों की मजबूरी है लेकिन सरगुजा पुलिस की सजगता से गांजे की तस्करी अक्सर सरगुजा में पकड़ ली जाती है, पकडे गए आरोपियों ने बताया की वो इससे पहले भी मध्यप्रदेश के शिवनी के रास्ते एक खेप गांजा दिल्ली पहुचा चुके है, ये आरोपी वाहन में अलग अलग नंबर प्लेट का स्तेमाल कर पुलिस को चकमा देने का काम भी करते थे पकडे गए वाहन से अलग अलग नंबर की नंबर प्लेटे भी बरामद की गई है, आरोपियों ने यह भी बताया की ये लोग सिर्फ रात के अँधेरे में ही परिवहन करते थे जिससे पुलिस को भनक लगे बिना इनका काम हो जाए।
unnamed-2
बहरहाल सरगुजा पुलिस अधीक्षक आर एस नायक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू  के नेतृत्व में गांधी नगर थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डी एस पी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने अपनी टीम के साथ अपराध नियंत्रण में बेहतर काम शुरू किये है परिणाम स्वरुप एक क्विंटल साथ किलो की बड़ी गांजे की खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
वीडियो मे देखिए.किस तरह मंहगी कार मे ले जाया जा रहा था 16 लाख कीम का गांजा