रोगायो के काम मे मशीनो का इस्तेमाल ग्रामीणों ने की सीईओ से शिकायत

रामानुजगंज

क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलगी केकर झरियापारा में महात्मागांधी रोजगार गारंटी के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी व ट्रेक्टर से काम कराने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी से की है। ग्रामीणों ने बताया है कि केकर झरियापारा में रोजगारगारंटी के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें मजदूरों की जगह पर ट्रैक्टर व जेसीबी से सचिव व सरपंच द्वारा काम कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस वर्ष अल्प वर्षा के चलते गांव में सूखे की स्थिति है। मजदूरों को रोजगार की तलाश में बाहर जाना न पडे़ इसके लिये शासन द्वारा रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में काम दिया गया है । जिससे कृषक लाभाविंत हो सके ।लेकिन सड़क निर्माण का कार्य मजदूरों से न करा कर मशीनों के जरीये कराया जा रहा है। गांव के मजदूरों ने इसकी जांच कराने की मांग की है।