रायपुर : राज्यपाल ने विजय दिवस की शुभकामनाएं दी : शहीद वाटिका में आज शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

विजय दिवस 16 दिसंबर के अवसर पर राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने प्रदेश एवं देशवासियों तथा भारतीय सेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर राज्यपाल श्री दत्त 16 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे राजीव स्मृति वनशहीद वाटिका में अमर जवान स्तंभ पर देश के वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। छत्तीसगढ़ ओड़िशा सब एरिया (कोसा) के कमाण्डर ब्रिगेडियर बलराज मेहता सुबह 9:15 बजे शहीद वाटिका में देश के वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर विजय दिवस का दिन भारतीय इतिहास और भारतीय सेना के लिए गौरव का दिन है। वर्ष 1971 में अपने साहससमर्पण और उच्चकोटि के सैन्य दक्षता और कुषलता के आधार पर तथा थलसेनावायुसेना और नौसेना तीनों के अच्छे समन्वय से पाकिस्तान के विरूद्ध ऐतिहासिक विजय हासिल की थी। 16 दिसंबर को पाकिस्तान के 92 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था तथा बांग्ला देश के रूप में एक नया देश अस्तित्व में आया।